इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है, जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में- सतीश पूनिया
Advertisement

इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है, जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में- सतीश पूनिया

Bjp Chief Satish Poonia Tweet: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है. 

इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है, जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में- सतीश पूनिया

Bjp Chief Satish Poonia Tweet: प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर खींचतान और राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रद्द हो गई है. इस बीच गहलोत समर्थक 92 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा देने के बाद भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है जितनी राजस्थान की कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है. विधायकों की बैठकें अलग चल रही है, इस्तीफ़ों का सियासी पाखंड अलग चल रहा है. ये क्या राज चलाएँगे, कहाँ ले जाएँगे ये राजस्थान को, अब तो भगवान बचाए राजस्थान को…

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं, वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री के नए चेहरे की तलाश है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि जय भाजपा-तय भाजपा. इससे पहले सतीश पूनिया ने राजस्थान में कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने का सवाल कौन बनेगा करोड़पति से भी ज्यादा महंगा हो गया है, कैसे नतीजा निकलेगा ईश्वर जाने ! मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस इस द्वंद्व से बाहर निकलकर अच्छा शासन दे पाएगी. जनता को हुई निराशा को कांग्रेस पार्टी चाहे चेहरा बदल लें,  नीति बदल लें, कुछ नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- गहलोत गुट के 92 विधायकों ने स्पीकर को सौंपे अपने इस्तीफे, मंत्री खाचरियावास का आया बड़ा बयान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उनके उठापटक से हमें फासदे नुकसान की उम्मीद नहीं है. हम तो अपनी खूबी व काबलियत के आधार पर सत्ता में आएंगे. हमें फिक्र थी 2018 से लगतार फिक्र दिख रही है. कांग्रेस की इस लड़ाई का कांग्रेस के शासन पर फर्क पड़ रहा है. किसान कर्जा माफी, युवा रोजगार के लिए, महिलाएं अपराध बोध से ग्रसित, भ्रष्टाचार में विधायक पुत्र पकड़े जाएं तो पूरी जनता के सामने बेनकाब हुए हैं. कांग्रेस सरकार व पार्टी के लोग काबिज हैं जो राज्य की दुर्दशा के जिम्मेदार हैं. 

Trending news