आपके बजट में लॉन्च हुआ है 32 इंच का ये स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स, कीमत मात्र 9 हजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1255539

आपके बजट में लॉन्च हुआ है 32 इंच का ये स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स, कीमत मात्र 9 हजार

एचडी-रेडी पैनल के साथ टीवी को लॉन्च किया गया है. इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन है.

आपके बजट में लॉन्च हुआ है 32 इंच का ये स्मार्ट टीवी, दमदार फीचर्स, कीमत मात्र 9 हजार

अगर आप एक 32 इंच का नया टीवी लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. मार्केट में आपकी बजट के मुताबिक 32 इंच का टीवी आ गया है. जिससे आपकी जेब पर लोड नहीं पड़ेगा और आप टीवी देखने का आनंद भी उठा सकते हैं.

ये हैं टीवी के खास फीचर्स 

Infinix कंपनी ने  32 इंच का Y1 HD स्मार्ट टीवी मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस टीवी की कीमत काफी किफायती है. साथ ही इस टीवी में कई फीर्चस हैं. Infinix Y1 32 इंच टीवी एचडी-रेडी पैनल के साथ लॉन्च किया गया है. इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन है. साथ ही इसका 60Hz रिफ्रेश रेट है.  

अगर ब्राइटनेस लेवल की बात करें तो इसमें ब्राइटनेस लेवल 250nits है.  Infinix Y1 32 इंच टीवी के डिस्प्ले पैनल के चारों तरफ पतले बेजल हैं. साथ ही टीवी देखने पर आपको अच्छा साउंड भी सुनने को मिलेगा क्योंकि टीवी डॉल्बी ऑडियो द्वारा ट्यून किए गए 20W बॉक्स स्पीकर के साथ आता है. इस टीवी में अंदर की ओर इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर है. साथ ही 512 एमबी रैम और 4 जीबी का टीवी में स्टोरेज है.

हालांकि ये टीवी एंड्रॉयड पर बेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलता है.  इस टीवी में  Zee5,प्राइम वीडियो, यूट्यूब, सोनीलिव जैसे ऐप के साथ एक कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम है. साथ ही ये टीवी में पहले से ही इंस्टॉल भी हैं.  अगर आप कोई दूसरी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐप स्टोर के माध्यम से टीवी पर भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

क्या है कीमत

अगर कनेक्टिविटी की बात करे तो कनेक्टिविटी के लिए वाई1 टीवी में  दो यूएसबी पोर्ट,  तीन एचडीएमआई पोर्ट,एक लैन पोर्ट,एक ऑप्टिकल पोर्ट,  मिराकास्ट और एक कास्ट का ऑप्शन दिया गया है. टीवी रिमोट मेंब्राउजर,  YouTube, और प्राइम वीडियो के लिए शॉर्टकट के साथ हॉटकी हैं. Infinix 32-inch Y1 Smart TV की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. 18 जुलाई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Trending news