IPL 2022 Final: फाइनल मैच के बाद मैदान पर खिलाड़ी एक-दूसरे को जीत के लिए प्रोत्साहित करते हुए नजर आए. मैनेजमेंट की तरफ से खिलाड़ियों पर रुपयों की बारिश कर दी गयी.
Trending Photos
IPL 2022 Final : हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच जीतने में कामयाबी हासिल कर ली. इस जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर जश्न भी मनाया.
मैच के बाद मैदान पर खिलाड़ी एक-दूसरे को इस जीत के लिए प्रोत्साहित करते हुए नजर आए वही मैच के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रूपये दिए गये तो वहीं रनअरअप रही राजस्थान रॉयल्स के हिस्से 12.5 करोड़ रुपये आए. आरसीबी को दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स से हार मिली थी. तीसरे स्थान पर रहने वाली आरसीबी को 7 करोड़ रुपये मिले. जबकि चौथ नंबर की टीम खनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये का ईनाम दिया गया.
पंच स्ट्राइकर ऑफ द मैच - डेविड मिलर -1 लाख रुपये
पावरप्लेयर ऑफ द मैच - ट्रेंट बोल्ट -1 लाख रुपये
मोस्ट वेल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच - हार्दिक पंड्या -1 लाख रुपये
लेट्स क्रैक इट सिक्स अवॉर्ड - यशस्वी जयसवाल -1 लाख रुपये
गेमचेंजर ऑफ द मैच - हार्दिक पंड्या -1 लाख रुपये
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच - लॉकी फॉर्युसन -1 लाख रुपये
रुपे ऑन गो द मैच - जोस बटलर - 1 लाख रुपये
मैन ऑफ द मैच - हार्दिक पंड्या - 5 लाख रुपये
IPL 2022 Final में टीम और खिलाड़ियों पर हुई रुपयों की बारिश
विजेता गुजरात टाइटंस ₹20 करोड़
उपविजेता राजस्थान रॉयल्स ₹12.5 करोड़
पर्पल कैप युजवेंद्र चहल ₹10 लाख
ऑरेंज कैप जोस बटलर ₹10 लाख
इमर्जिंग प्लेयर उमरान मलिक ₹10 लाख
सीजन के सुपर स्ट्राइकर दिनेश कार्तिक टाटा पंच कार
गेम चेंजर ऑफ द सीजन जोस बटलर ₹10 लाख
सर्वाधिक छक्के जोस बटलर ₹10 लाख
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन जोस बटलर ₹10 लाख
सीजन का फेयर प्ले राजस्थान, गुजरात ₹10 लाख
फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन लॉकी फॉर्युसन 10 लाख
कैच ऑफ द सीजन इविन लुइस ₹10 लाख
मोस्ट वेल्यूवल प्लेयर जोस बटलर ₹10 लाख
दूसरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें