Trending Photos
Jhunjhunu: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई द्वारा झुंझुनू में कार्यवाही करते हुये प्रियतम डांगी ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, ब्लॉक चिडावा एवं राजीव कुल्हार कनिष्ठ सहायक कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि डॉ. सविताबेन अम्बेड़कर अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत सरकार से मिलने वाली 5 लाख रुपये की राशि के आवेदन को स्वीकृत करने की एवज में प्रियतम डागी ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, ब्लॉक चिड़ावा एवं राजीव कुल्हार कनिष्ठ सहायक कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं द्वारा 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है.
जिस पर एसीबी पाली प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उप अधीक्षक पुलिस कमल नयन एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए प्रियतम डांगी ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, ब्लॉक चिड़ावा जिला झुंझुनूं को परिवादी से 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में राजीव कुल्हार कनिष्ठ सहायक कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा. एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24x7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.
Report: Sandeep Kedia
यह भी पढ़ें: Rajasthan jobs : JEN के 1092 पदों पर ऐसे करें आवेदन, 33,800 मिलेगी सैलरी