Sardar Vallabhbhai Patel Sardar Vallabhbhai Patel: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही. राजस्थान की राजधानी जयपुर में ''रन फॉर यूनिटी'' का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Jaipur: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जा रही. देश और प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में ''रन फॉर यूनिटी'' का आयोजन किया गया.
अलसुबह जयपुर के अल्बर्ट हॉल से सीआरपीएफ की ओर से ''रन फॉर यूनिटी'' का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. देश में एकता का संदेश लिए सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बलों के जवानों ने ''रन फॉर यूनिटी'' में हिस्सा लिया है. बड़ी संख्या में जवानों ने अल्बर्ट हॉल से स्मृति वन तक दौड़ लगाई और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.
रेपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत राष्ट्र के निर्माण में उनकी अतुल्य भूमिका को याद कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गृह मंत्रालय की ओर से देशभर के 750 जिलों में 75 हजार यूनिटी फॉर रन का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर में भी अल्बर्ट हॉल से स्मृति वन तक ''रन फॉर यूनिटी''का आयोजन किया गया है. इसमें सीआरपीएफ के जवानों ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया है.
Reporter: Damodar Raigar
खबरें और भी हैं...
राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल
Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म