Jaipur News: जयपुर शहर में अब ई-रिक्शा ट्रैफिक जाम का कारण नहीं बनेंगे. परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब जयपुर में पुलिस थानों के क्षेत्र के मुताबिक ई-रिक्शा संचालित होंगे.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर शहर में अब ई-रिक्शा ट्रैफिक जाम का कारण नहीं बनेंगे. परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर ने अधिसूचना जारी कर दी है. अब जयपुर में पुलिस थानों के क्षेत्र के मुताबिक ई-रिक्शा संचालित होंगे. परकोटे में अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनने वाले ई रिक्शा अब केवल निर्धारित जोन में ही संचालित हो सकेंगे. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इसे लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है.
शहर में बनाए गए 5 जोन
अधिसूचना के मुताबिक जयपुर शहर को पुलिस के डीसीपी कार्यालयों के मुताबिक 5 जोन में बांटा गया है. इसके अलावा जयपुर मेट्रो के स्टेशनों पर आवागमन के लिहाज से भी एक अतिरिक्त जोन बनाया गया है. इस तरह जयपुर शहर में कुल 6 जोन में अधिकतम 40000 ई रिक्शा संचालित हो सकेंगे. प्रत्येक जोन के लिए कलर कोड निर्धारित किया गया है. वहीं, जयपुर शहर में कुल 11 मार्गों पर ई रिक्शा का संचालन निषिद्ध रहेगा.
इस तरह जयपुर शहर में चलेंगे ई-रिक्शा
- जोन 1 जयपुर उत्तर डीसीपी कार्यालय के 9 थाना क्षेत्र शामिल
- इनका गुलाबी कलर कोड होगा, 8500 ई रिक्शा चलेंगे
- जोन 2 जयपुर पूर्व डीसीपी कार्यालय क्षेत्र में 13 पुलिस थाने शामिल
- हल्का हरा कोड, 7500 ई रिक्शा चलेंगे
- जयपुर सेंट्रल के जोन 3 में 12 थाना क्षेत्र शामिल
- 7500 ई रिक्शा चलेंगे, आसमानी रंग होगा इनका कलर कोड
- जयपुर दक्षिण डीसीपी के जोन 4 में 7 थाना क्षेत्र शामिल
- 8500 ई रिक्शा चलेंगे, केसरिया रंग होगा इनका कलर कोड
- जयपुर पश्चिम डीसीपी के जोन 5 में 11 पुलिस थाने शामिल
- 7500 ई-रिक्शा चलेंगे, हल्का पीला होगा कलर कोड
- जयपुर मेट्रो के स्टेशनों के क्षेत्र में सफेद कलर कोड, 500 ई-रिक्शा चलेंगे
परिवहन विभाग जारी कर सकता है गाइडलाइंस
बता दें कि शहर में ई-रिक्शा संचालन को लेकर जल्द ही परिवहन विभाग की तरफ से विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि गाइडलाइंस जारी होने के बाद प्रत्येक ई रिक्शा संचालक को निर्धारित जोन के कलर कोड का बैज लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही सीमा क्षेत्र का अतिक्रमण भी नहीं कर सकेंगे.
इन क्षेत्रों में ई रिक्शा पर रोक
- रामनिवास बाग से लेकर जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर जवाहर सर्किल तक
- टोंक रोड पर रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक
- गांधीनगर मोड़ से जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर स्थित गांधी सर्किल तक
- जनपथ रोड, भवानी सिंह रोड, पृथ्वीराज रोड
- सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नंबर 14 तक
- कालवाड रोड चोमू सर्किल से 200 फीट बाईपास पुलिया तक
- सिरसी रोड से 200 फीट बाईपास सिरसी पुलिया तक रोक
ये भी पढ़ेंः Rajasthan SI Paper Leak: रामूराम राईका को पहले से था गिरफ्तारी का अंदेशा, जानें कैसे
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!