Jaipur Crime News:पुलिस ने शातिर बावरिया गैंग का किया पर्दाफाश,3 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2156786

Jaipur Crime News:पुलिस ने शातिर बावरिया गैंग का किया पर्दाफाश,3 आरोपी गिरफ्तार

Jaipur Crime News:राजस्थान की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है.आरोपी घरों के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों को निशाना बनाते हैं.

Jaipur Crime News

Jaipur Crime News:राजस्थान की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है.पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को दबोचा है.

गिरफ्तार आरोपियों में सोनू बावरिया, मुकेश बावरिया और दयाराम बावरिया शामिल हैं.पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में चुराया गया कीमती सामान, सोने–चांदी के आभूषण, आधा दर्जन मोटरसाइकिल समेत नकबजनी के उपकरण बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आया यह गिरोह बेहद शातिर है जो न केवल चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है बल्कि पशु चुराने की वारदातों को भी अंजाम देता है.गिरफ्त में आए बावरिया गिरोह के शातिर बदमाशों से हुई पूछताछ में अब तक 100 वारदातों को गिरोह द्वारा अंजाम देने का खुलासा हुआ है.आरोपी घरों के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों को निशाना बनाते हैं.

गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल व ई–रिक्शा चोरी के साथ ही गाड़ियों के कांच तोड़कर सामान चुराने की वारदातों को अंजाम दिया गया है.साथ ही आरोपियों द्वारा घरों में खिड़कियों के कांच तोड़कर या सूने मकान में अलमारी के लॉक तोड़कर कीमती सामान चुराने की वारदातों को भी अंजाम दिया गया है.आरोपियों के खिलाफ जयपुर के करीब 27 थानों में नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया की गिरफ्त में आया बावरिया गिरोह बेहद शातिर है और आरोपियों के फरार चल रहे अन्य साथियों को नामजद कर उनकी भी तलाश की जा रही है.आरोपी लग्जरी कार और पावर बाइक में सवार होकर निकलते और फिर रेकी करने के बाद वारदातों को अंजाम देते.

आरोपी इतने शातिर हैं की वारदात के वक्त मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग नहीं करते.इसके साथ ही वारदात स्थल पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को भी आरोपी तोड़ देते और वारदात को अंजाम देने के बाद सांभर, चाकसू, फुलेरा व नीमकाथाना में अपने रिश्तेदारों के यहां पर जाकर छुप जाते.आरोपी ई–रिक्शा की बैटरी चुराने, घर के बाहर खड़े चौपहिया वाहन चुराने, वाहनों के टायर चुराने की वारदात को भी अंजाम दे चुके हैं.

इसके साथ ही नकबजनी की किसी वारदात को अंजाम देने में यदि आरोपी विफल हो जाते तो रास्ते में आने वाली किसी भी दुकान या व्यक्ति को निशाना बनाकर चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते.गिरोह द्वारा चुराए गए सामान को गिरोह के परिवार के सदस्य दूसरे शहर और गांव में जाकर बेचने का काम करते.

गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस अब तक इतना सामान बरामद कर चुकी है कि थाने में सामान रखने की जगह तक नहीं बची.वही गिरोह के काफी सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.देखना होगा कि पुलिस फरार चल रहे अन्य बदमाशों को कितना जल्द गिरफ्तार करती है.साथ ही और कितनी वारदातों का खुलासा करती है.

यह भी पढ़ें:Jaipur News:कांस्टेबल भर्ती-2023 मामले में पुलिस विभाग को कोर्ट से बड़ा झटका,महिला अभ्यर्थी को मिलेगा हर्जाना 

Trending news