Jaipur Literature Festival : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से शुरू, दीया कुमारी ने किया उद्घाटन, कहा- जनता का राहत वाला बजट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2089835

Jaipur Literature Festival : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से शुरू, दीया कुमारी ने किया उद्घाटन, कहा- जनता का राहत वाला बजट

Jaipur Literature Festival: गुलाबी नगरी जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया. आज उद्घाटन के पहले दिन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रही. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Jaipur Literature Festival : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज से शुरू, दीया कुमारी ने किया उद्घाटन, कहा- जनता का राहत वाला बजट

Jaipur Literature Festival News : गुलाबी नगरी जयपुर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. आज उद्घाटन के पहले दिन फेस्टिवल में देश की गई हस्तियों ने भाग लिया.

शुभारंभ के मौके पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रही. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ करा. उद्घाटन समारोह के दौरान पूरा परिसर शंखनाद से गूंजायमान हो उठा. कार्यक्रम मैं जयपुर ही नहीं देश के अनेक साहित्यकार भाग ले रहे हैं.

550 से अधिक वक्ता फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं. इसी के साथ कई पुस्तकों का विमोचन भी किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए कहा फेस्टिवल के माध्यम से जयपुर विश्व के मानचित्र पर और अधिक उभर कर सामने आएगा जिससे भारत और अधिक तरक्की और प्रगति करेगा.

इस फेस्टिवल से जयपुर की इकोनॉमी में बहुत अधिक फर्क पड़ेगा जितने ज्यादा लोग फेस्टिवल में आएंगे प्रदेश उतना ही मजबूत होगा. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल परदेसी नहीं देश की भी शान है, पूरे फेस्टिवल की खूबसूरती देखते ही बनती है.

दीया कुमारी ने कहा आज का केंद्रीय बजट प्रदेश की जनता को राहत देने वाला बजट है. बजट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है. इस बजट के माध्यम से देश और ज्यादा तरक्की और उन्नति करेगा.

Trending news