नगर निगम जयपुर हेरिटेज अपनी वित्तीय माली हालत को लेकर चर्चा में लगातार बना हुआ है. नगर निगम हैरिटेज को अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए खजाना खाली हैं
Trending Photos
Jaipur: नगर निगम जयपुर हैरिटेज अपनी वित्तीय माली हालत को लेकर चर्चा में लगातार बना हुआ है. नगर निगम हैरिटेज को अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए खजाना खाली हैं, पिछले दिनों वेतन नहीं मिलने के चलते कर्मचारियों ने 8 अप्रैल को 1 दिन की पेन डाउन हड़ताल कर दी थी. हड़ताल के अगले ही दिन नगर निगम प्रशासन ने कर्मचारियों को उनका वेतन दिया.
यह भी पढ़ें- कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत पर किया जमकर हमला, कहा- धारा 144 लगा दी ताकि हम कोई त्योहार ना मना सके
इसी को लेकर नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर खुद कैमरे पर स्वीकार कर रही है कि नगर निगम की वित्तीय हालत बड़ी ही खराब है. उन्होंने कहा कि निगम अब सरकारी संपत्तियों को बेचकर अपनी हालत में सुधार करेगा. मेयर ने कहा कि इसी को लेकर आमेर में ठाठर आवास योजना और चार दिवारी स्थित संजय बाजार की दुकानों को निगम नीलाम कर रहा है.
यह भी पढ़ें- जिंदगी से खिलवाड़: झोलाछाप मेडिकल संचालक ने बुझाया घर का चिराग, ऐसे हुई मासूम की मौत
उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से इन दोनों संपत्तियों को बेचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में संपत्ति खरीदने को लेकर लोगों का रुझान कम देखने को मिल रहा है. फिर भी निगम बार-बार अपनी संपत्तियों को नीलाम करने के लिए समय-समय पर विज्ञापन जारी कर रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से इन दोनों संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. मेयर कहा कि अगर यह दोनों संपत्तियां बिक जाती है तो, निगम की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी, जिसके चलते निगम और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा.
Report- Anoop Sharma