Jaipur news: सड़क निर्माण कार्य में भेदभाव का आरोप, प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में दिया धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1816364

Jaipur news: सड़क निर्माण कार्य में भेदभाव का आरोप, प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में दिया धरना

Jaipur news today: 1 करोड़ की लागत से 2.4 किलोमीटर तक सड़क बनाई जा रही है,सड़क निर्माण के लिए रास्ते में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था प्रशासन,गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताते हुए धरना दिया और काम को रुकवा दिया.

Jaipur news: सड़क निर्माण कार्य में भेदभाव का आरोप, प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में दिया धरना

jaipur news: विराटनगर के गुर्जरपुरा गांव में सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रशासन पर रास्ते के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में ग्रामीणों ने भेदभाव का आरोप लगाया है. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध जताते हुए धरना दिया और काम को रुकवा दिया. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर महिलाओ से धक्का - मुक्की करने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने महिलाओ को हिरासत में लेकर छोड़ दिया. 

जानकारी मुताबिक गुर्जरपुरा ग्राम पंचायत में कृषि विपणन विभाग द्वारा 1 करोड़ की लागत की राशि से करीब 2.4 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है. सड़क निर्माण के दौरान रास्ते में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया तथा रास्ते में धरना देकर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन कहीं पर ज्यादा जमीन ले रहा है तो कहीं पर कम जमीन ले रहा है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. 

उनकी मांग है कि सभी स्थानों पर समान रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का - मुक्की भी हुई. बाद में पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रही महिलाओ को हिरासत में लेकर आगे ले जाकर छोड़ दिया. हालांकि अभी प्रशासन की कार्रवाई बंद है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समान रूप से अतिक्रमण नही हटाने पर काम नहीं करने दिया जाएगा.

यह भी पढे-  CM गहलोत के कुर्सी छोड़ना चाहता हूं वाले बयान पर क्या बोले सचिन पायलट, जानें

Trending news