Jaipur: किसान उत्पादक संघ नई बुलंदियों पर,केंद्र ने 30 एफपीओ और बढ़ाए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1640617

Jaipur: किसान उत्पादक संघ नई बुलंदियों पर,केंद्र ने 30 एफपीओ और बढ़ाए

जयपुर न्यूज:  किसान उत्पादक संघ नई बुलंदियों पर नजर आ रहा है. केंद्र ने 30 एफपीओ और बढ़ा दी हैं.इसमें महिला सदस्यों की संख्या करीब 700 है.

Jaipur: किसान उत्पादक संघ नई बुलंदियों पर,केंद्र ने 30 एफपीओ और बढ़ाए

Jaipur: प्रदेश में किसान उत्पादक संघ नई बुलंदियों की तरफ आगे बढ़ रहा है. सफल महिला एफपीओ के संचालन पर केंद्र ने बड़ा निर्णय लिया है. केंद्र सरकार ने 30 अतिरिक्त महिला एफपीओ की मंजूरी दी है. ग्रामीण विकास की सचिव मंजू राजपाल ने बताया कि 2022-23 में आंवटित 35 एफपीओ का गठन किया जा चुका है. आजीविका के लिए महिलाएं एकजुट होकर काम कर रही है.

एफपीओ ये काम कर रही महिलाएं

इन एफपीओ ने कई नए क्षेत्रों में हाथ आजमाकर स्वयं को सिद्ध किया है. एफपीओ में सदस्यों की शेयर कैपिटल और सरकार से प्राप्त इक्विटी ग्रांट के अलावा एफपीओ के प्रबन्धन के लिए प्रतिवर्ष 6 लाख रुपए की राशि निर्धारित है. एक एफपीओ में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की सैकड़ों सदस्य महिलाएं शामिल हो सकती हैं. राजीविका द्वारा गठित एफपीओ द्वारा कृषि आधारित मूल्य संवर्धन उत्पादों में सीताफल पल्प, सोयाबीन आधारित पोषण लड्डू, पशु आहार विपणन, शहद उत्पादन एवं विपणन, कच्ची घाणी सरसों तेल उत्पादन जैसे कार्य कर ग्रामीण महिलाओं का आजीविका संवर्धन किया जा रहा है.

ये एफपीओ बुलंदियों पर

राजपाल ने बताया कि राजीविका द्वारा एफपीओ गठन से महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को रोजगार के सर्वथा नए अवसर प्राप्त होने के साथ-साथ आर्थिक स्वालम्बन में मदद मिल रही है. झालावाड़ी महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लि.यह महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी शहद के उत्पादन और विपणन का कार्य कर रही है. इसमें महिला सदस्यों की संख्या करीब 700 है.

सदस्यों की शेयर पूंजी करीब 19 लाख रुपए से प्रारम्भ हुए इस एफपीओ में सरकार से 10 लाख की इक्विटी ग्रांट प्रदान की गई है. जबकि एफपीओ के प्रबन्धन के लिए प्रतिवर्ष 6 लाख रुपए की राशि रखी गई है. एफपीओ द्वारा उत्पादित शहर का विपणन ‘मधुसखी झालावाड़ी हनी’ के नाम से किया जाता है.

बड़ीसादड़ी महिला किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लि. बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ इस प्रोड्यूसर कम्पनी में 666 महिला सदस्य शामिल हैं. एफपीओ का प्रमुख कार्य कच्ची घाणी सरसों तेल उत्पादन और विपणन है. इसमें सदस्यों की शेयर केपिटल 13.32 लाख है जबकि सरकार से प्राप्त इक्विटी ग्रांट के रूप में 12.06 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

 RPSC AJMER: आरपीएससी अजमेर पहुंचे उपेन यादव, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन

Ajmer: वंदे भारत ट्रेन का संचालन जयपुर को दिए जाने का विरोध, रेलवे कर्मचारियों ने दी ये चेतवानी

Trending news