Jaipur: राजधानी जयपुर की चौमूं नगरपालिका में अब कुर्सी के साथ स्टे-स्टे खेला जा रहा है. पिछले कई दिनों से नगरपालिका की कुर्सी फुटबॉल की तरह नजर आ रही है.नगर पालिका में तैनात रहे अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल को चौथी बार कोर्ट ने बड़ी राहत दी है.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर की चौमू नगरपालिका से बड़ी खबर है.EO देवेंद्र जिंदल को कोर्ट ने राहत दी है.यानी कोर्ट से देवेंद्र जिंदल को चौथी बार स्टे मिल गया है.राज.सिविल सेवा प्राधिकरण ने चौमूं नगरपालिका के ईओ रहे देवेंद्र जिंदल का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें फिर से बहाल करने के आदेश दिए हैं.
शुक्रवार को रामनवमी का अवकाश है,इसलिए शुक्रवार को चौमूं लौटेंगे.चौमूं नगरपालिका ईओ रहे देवेंद्र जिंदल को डीएलबी ने उनके खिलाफ जांच का हवाला देते हुए 14 फरवरी को सस्पेंड आदेश जारी किए थे.
बाद में चौमूं नगरपालिका में उनकी जगह कर निर्धारक जितेंद्र कुमार मीणा को ईओ लगा दिया था.इधर जिंदल ने अपने निलंबन आदेश के खिलाफ एडवोकेट अशोक बंसल के जरिए राजस्थान सिविल सेवा प्राधिकरण में अर्जी लगा दी.
प्राधिकरण ने निलंबन को गलत मानते हुए बहाल करने के आदेश दिए.चौमूं ईओ की कुर्सी पर देवेंद्र जिंदल 5वीं बार ज्वाइन करेंगे. अब तक उनका यहां से दोबार तबादला किया गया.दो बार एपीओ किया गया.एक बार सस्पेंड किया गया. हर बार वे कोर्ट या सिविल सेवा प्राधिकरण गए और वहां से जीत कर लौटे.
इधर कोर्ट से स्टे मिलने के बाद कांग्रेस का एक खेमा मिठाईयां बांट रहा है तो चेयरमैन का खेमा हैरान परेशान है.क्योंकि चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल के बीच पिछले लंबे समय से अनबन चल रही है.इस वजह से चेयरमैन नहीं चाहते कि देवेंद्र जिंदल चोमू नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर रहे.लेकिन कोर्ट के फैसले के आगे किसी की चल नहीं रही.अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 अप्रैल को होनी है.
ये भी पढ़ें- Jaisalmer News: अलग अंदाज में मनाया गया रामनवमी का पर्व, महाराष्ट्र के फेमस ढोल ताशे पर सब नाचे, देखें तस्वीरें