Jaipur News:कल यानि 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर द्वारा क्लीन ए थॉन का आयोजन किया गया.झालाना तिराहा से अपेक्स सर्किल तक स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई.
Trending Photos
Jaipur News:कल यानि 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में नगर निगम ग्रेटर द्वारा क्लीन ए थॉन का आयोजन किया गया.झालाना तिराहा से अपेक्स सर्किल तक स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई.
स्वच्छता की शपथ
आयुक्त रूकमणि रियाड ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर द्वारा हर जोन में अभियान चलाकर सफाई की जा रही है.उन्होंने आमजन से भी स्वच्छता की इस मुहिम में नगर निगम ग्रेटर के साथ जुड़ने की अपील की.कार्यक्रम में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई.
रियाड ने कहा की इस अभियान का आदर्श वाक्य है, न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा.जिस तरह से लोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं.उसे ध्यान में रखते हुए हम सभी को सफाई रखनी हैं.हमें हर दिन को पृथ्वी दिवस मानकर उसके बचाव के लिए कुछ न कुछ उपाय करते रहना चाहिए.
स्वच्छता अभियान चलाया गया
इस पृथ्वी की खूबसूरती को न सिर्फ बनाकर रखेंगे बल्कि इसे और ज्यादा प्राकृतिक बनाने की ओर पहल करेंगे.जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकें.उन्होने कहा की हमारा देश सबसे खूबसूरत हैं लेकिन हमें सिर्फ गंदगी के कारण सिर नीचा करना पडता है.
जब सब एक ही बात करेंगे की हमें सफाई रखी है तो फिर गंदगी के दाग को मिटा पाएंगे.आज अक्सर देखा जाता है डस्टबिन रखा है लेकिन कचरा सडकों पर फेंक देते हैं.घर-आंगन सफाई करने के बाद कचरा खुले में फेंककर आ जाते हैं लेकिन इसमें सुधार लाना जरूरी हैं.
हमें लोगों को टोकना होगा कचरा डस्टबिन में ही डाले.इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर की मालवीय नगर जॉन उपायुक्त अर्शदीप बराड उपायुक्त (स्वास्थ्य) नवीन भारद्वाज सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.