सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश समयपूर्व दिया गया है. अधिकांश शिक्षक अपने घरों पर हैं. शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं, इसलिए इस आपदा के समय उनकी सामाजिक जिम्मेदारी अतिरिक्त बढ़ जाती है.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के शिक्षकों से अपील की है. सीएम ने नागरिकों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme) के बारे में जागरूक करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- इस तारीख से पहले करवा लें 'चिरंजीवी योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन, वरना करना होगा इंतजार
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश समयपूर्व दिया गया है. अधिकांश शिक्षक अपने घरों पर हैं. शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं, इसलिए इस आपदा के समय उनकी सामाजिक जिम्मेदारी अतिरिक्त बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज
मैं सभी शिक्षकगणों से निवेदन करता हूं कि अपने पड़ोस, गांव एवं परिचित लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल यथा मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग एवं चिरंजीवी योजना के बारे में जागरुक करें.
सभी शिक्षकगण समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण करवाने का कार्य करें. 30 अप्रैल तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को 1 मई से पांच लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा, जिसमें कोविड का इलाज भी शामिल है.