राजस्थान में बजट से पेयजल उपभोक्ताओं को मिल सकती राहत, हो सकती है जीरो बिल पॉलिसी लागू
Advertisement

राजस्थान में बजट से पेयजल उपभोक्ताओं को मिल सकती राहत, हो सकती है जीरो बिल पॉलिसी लागू

राजस्थान की गहलोत सरकार अपने आखिरी बजट में बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगा सकती है.15 हजार लीटर तक उपभोग करने वाले पेयजल उपभोक्ताओं के लिए सरकार जीरो बिल की पॉलिसी ला सकती है.

राजस्थान में बजट से पेयजल उपभोक्ताओं को मिल सकती राहत, हो सकती है जीरो बिल पॉलिसी लागू

Jaipur: 10 फरवरी को बजट में गहलोत सरकार पेयजल उपभोक्ताओं को बडी राहत दे सकती है.आखिरी बजट से प्रदेश में पेयजल जीरों बिल पॉलिसी की घोषणा हो सकती है.यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश के पेयजल उपभोक्ताओं के लिए अब तक की सबसे बडी राहत होगी.

15 हजार लीटर तक मिल सकती है छूट

राजस्थान की गहलोत सरकार अपने आखिरी बजट में बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगा सकती है.15 हजार लीटर तक उपभोग करने वाले पेयजल उपभोक्ताओं के लिए सरकार जीरो बिल की पॉलिसी ला सकती है.फिलहाल इस सीमा तक पानी का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 49.50 रू का  शुल्क हर माह चुकाना पडता है.लेकिन यदि बजट में घोषणा होती है तो स्थाई शुल्क 27.50रू,मीटर सर्विस के 22 रू छूट उपभोक्ताओं को दी जाएगी.हालांकि इससे पहले सरकार वाटर और सीवरेज चार्जेज की छूट दे चुकी है.सरकार ने धार्मिक स्थलों के कनेक्शनों के आकंडे भी मांगे है.

सीवरेज,वाटर चार्जेंज पर पहले ही दे चुकी छूट-

फिलहाल सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं को वाटर चार्ज पर 55 रूपए,सीवरेज चार्जेज पर 18.15 रूपए प्रतिमाह पानी के बिलों में छूट दी जा रही है.उपभोक्ताओं को कुल 73.15 रूपए की छूट दी जा रही है.

यदि जीरो बिल पॉलिसी आई तो सभी चार्जेज पर छूट मिलेगी-

चार्जेज          चार्जेज (रू.)  छूट मिलेगी (रू.)

वाटर चार्जेज     55             55
स्थाई शुल्क      27.50        27.50      

मीटर सर्विस     22             22          
सीवरेज चार्जेज    18.15       18.15

कुल चार्जेज      122.65      122.65
यानि सीधे पर यदि बजट में घोषणा हुई तो 15 हजार लीटर तक वाटर,स्थाई,मीटर और सीवरेज चार्जेंज के 122.65 रूपए सरकार द्धारा वहन किए जाएंगे.इस सीमा तक उपभोक्ताओं को पानी का बिल नहीं चुकाना होगा.

 

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news