Jaipur news: GST इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, कर्मचारी ट्रांसफर नीति जैसी नीतियों से परेशान हैं- महासचिव नरेश कुमार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1648530

Jaipur news: GST इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, कर्मचारी ट्रांसफर नीति जैसी नीतियों से परेशान हैं- महासचिव नरेश कुमार

Jaipur news: केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टेक्स के चुनाव सम्पन्न हुए, इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह, कर्मचारी संघों के लंबित मांगों पर कार्य करने के लिए गंभीर. कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई नहीं तो आंदोलन की राह उतरेंगे.

 Jaipur news: GST इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, कर्मचारी ट्रांसफर नीति जैसी नीतियों से परेशान हैं- महासचिव नरेश कुमार

Jaipur news: आज जयपुर में राजस्थान जोन के सेन्ट्रल गुड्स एंड सर्विस टेक्स ( GST ) इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. शपथ समारोह के बाद पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर उच्च स्तर तक प्रयास किए जाएंगे. केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टेक्स एवं कस्टम्स विभाग के कर्मचारी की मांगों के लिए आंदोलन की राह पर जाना पडे तो जाएंगे. शपथ समारोह के बाद राजस्थान जोन सीजीएसटी इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, महासचिव नरेश कुमार को महासचिव ने बताया कि सीजीएसटी निरीक्षकों सहित अन्य कर्मचारी विभाग की पदोन्नति, ट्रांसफर नीति जैसी नीतियों से परेशान हैं. 

ये भी पढ़ें- Banswara news: निजी स्कूल डायरेक्टर ने कि छात्रा के साथ गलत हरकत,  पुलिस ने पोस्को एक्ट में किया मामला दर्ज 

कर्मचारी संघों द्वारा सीबीईसी सहित स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है,,,, लेकिन विभागीय प्रशासन द्वारा समस्याओं को नजर अंदाज करने से कर्मचारियों में नाराजगी बढती जा रही है., सीजीएसटी इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान ईकाई ने कहा है की यदि जल्द की लंबित पड़ी डीपीसी प्रक्रिया, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग व्यवस्था के बाद विभाग के कार्यालय में कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं. लंबे समय से रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होने से कर्मचारियों पर वर्क लोढ तीन से चार गुना बढ गया है., ऐसे में कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण नहीं होने से सीजीएसटी कर्मचारी आंदोलन की राह जाना पडे तो जाएंगे,,,,

ये भी पढ़ें-  Barmer news: मरीजों के लिए बड़ी सौगात, सामुदायिक अस्पताल में नई मशीनों को लोकार्पण

आज जयपुर में राजस्थान जोन के सेन्ट्रल गुड्स एंड सर्विस टेक्स इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में कर्मचारी संघों ने लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है., राजस्थान जोन सीजीएसटी इंस्पेक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में संतोष कुमार तिवारी को अध्यक्ष, देशराज मीना को उपाध्यक्ष, नरेश कुमार को महासचिव, देवेश कुमार शर्मा को संयुक्त सचिव, श्रवण कुमार को कोषाध्यक्ष एवं देवेन्द्र गुर्जर को संयुक्त सचिव पर पदभार ग्रहण करवाया गया है., नई कार्यकारिणी ने कर्मचारियों की लंबित समस्याओं पर प्रशासन से त्वरित समाधान की उम्मीद की है.

ये भी पढ़ें- Dungarpur news: बिछीवाडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 11 लूट व 2 चोरी की वारदात का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार 

Trending news