राजस्थान विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं.
Trending Photos
Jaipur: राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में कोरोना (Covid) की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही अब अटकी परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है. इस समय राजस्थान विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं (Exams) आयोजित हो रही हैं. इसी बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन (University Administration) ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाओं की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. इस दौरान स्नातक द्वितीय वर्ष बीए, बीकॉम, बीएससी और ड्यू पेपर सभी संकाय प्रथम, द्वितीय, तृतीय की परीक्षाएं डेढ़ घंटे में 2 पारियों में आयोजित होंगी.
यह भी पढ़े- Jaipur: वैक्सीन सेंटर में मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी, नर्सेज का कार्य बहिष्कार समाप्त
2 पारियों में आयोजित होंगी परीक्षाएं
पहली पारी की परीक्षा सुबह 7 से 8.30 बजे और 8.30 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगी. तो वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा 2 बजे से 3.30 तक और 3.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी. 9 सितंबर से शुरू होने वाली यह परीक्षाएं 26 अक्टूबर तक आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं में करीब 1 लाख 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत (Registered) हैं. गौरतलब है कि जब प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था तो उस समय सेकंड ईयर के विद्यार्थियों (Students) को प्रोविजनल प्रमोट करने का फैसला लिया गया था. इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) की ओर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजन की बात कही गई थी.
वर्तमान में राजस्थान में कोरोना संकट की बात की जाए तो लंबे समय से कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सेकंड ईयर की परीक्षाओं के आयोजन का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़े- Jaipur: BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे SMS अस्पताल, जाना CM Gehlot का हाल
राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा
राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव (Dr. Rakesh Rao) का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन सेकेंड ईयर की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षाओं का कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है और परीक्षाओं की शुरुआत 9 सितंबर से होगी.
छात्रों ने किया विरोध
हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा परीक्षा तिथि से महज 10 दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम जारी करने का विरोध अब शुरू हो चुका है. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की ओर से जिन विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रमोट किया गया है उनको परीक्षा की तैयारियों के लिए समय देना चाहिए, क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रोविजनल प्रमोट किए गए विद्यार्थियों की परीक्षा दिसंबर तक करवाने के संकेत दिए गए थे. ऐसे में परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं है और 10 दिन में परीक्षा की तैयारी करना काफी मुश्किल है, ऐसे में परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को उचित समय देना चाहिए.