Jaipur News : राजस्थान के भावी CM भजन लाल शर्मा ने परिवार के साथ सांगानेर में किए भगवान ऋषभदेव मंदिर के दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2009339

Jaipur News : राजस्थान के भावी CM भजन लाल शर्मा ने परिवार के साथ सांगानेर में किए भगवान ऋषभदेव मंदिर के दर्शन

Jaipur News : राजस्थान के नए मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में देव दशर्न किए. सहकार मार्ग स्थित पावर हाउस गेस्ट हाउस से मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा पत्नी के साथ सांगानेर त्रिपोलिया स्थित भगवान ऋषभदेव मंदिर पहुंचे.

 

राजस्थान के भावी CM भजन लाल शर्मा ने परिवार के साथ किए भगवान ऋषभदेव मंदिर के दर्शन.

Jaipur : राजस्थान के नए मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में देव दशर्न किए. सहकार मार्ग स्थित पावर हाउस गेस्ट हाउस से मनोनीत सीएम भजन लाल शर्मा पत्नी के साथ सांगानेर त्रिपोलिया स्थित भगवान ऋषभदेव मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर में दशर्न करने बाद मंदिर कमेटी की ओर से उनका साफा बंधाकर स्वागत किया गया. इसके बाद सांगा बाबा मंदिर पहुंचे. जहां दशर्न ओर पूजा करन के बाद पास ही स्थित गुरुनानक गुरुद्वारे में भी मत्था देका. इसके बाद त्रिपोलिया बालाजी मंदिर पहुंचे ओर प्रदेश में खुशहाली की कामना की.

लोगों ने लगाए जिंदाबाद के नारे

मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा के सांगानेर पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सीएम भजन लाल से मिलने के लिए लोग लाइनों में इंतजार करते नजर आए. लोगों ने भजन लाल शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही मोदी मोदी जिंदाबाद के नारे भी कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए. सीएम से मिलने के लिए मंदिर और मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में लोग इंतजार करते रहे.

 

सीएम की पत्नी ने पहले ही कर लिया दर्शन

सीएम भजन लाल के सांगानेर पहुंचने का पता चलते ही वहां लोग इकट्ठे हो गए. वहां लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सीएम की पत्नी को पहले ही अलग से दर्शन करवा दिए. लोगों का जोश, जूनून इस तरह नजर आया कि पुलिस ने उन्हें जगह जगह रोकने की कोशिश की लेकिन वह भी लगातार उनके साथ आगे बढ़ते रहे.

सांगानेर का होगा विकास

भजन लाल शर्मा के मंदिर दशर्न के बाद गुरूद्वारा प्रबंधक ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सीएम गुरूद्वारा आए. हमें उम्मीद है कि इनके राज में यहां विकास में कोई कमीं नहीं आएगी. इसके साथ ही बालाजी मंदिर पुजारी ने कहा कि वो टिकट मिलने से लेकर अब तक पांच बार यहां आ चुके हैं. अब सांगानेर के विकास को कोई नहीं रोक सकता.

Reporter- Bharat Raj Choudhary

Trending news