Jaipur news: कोटपूतली में मेहरबान हुए इंद्र देव, तो बाहर निकल आए नागराज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1782451

Jaipur news: कोटपूतली में मेहरबान हुए इंद्र देव, तो बाहर निकल आए नागराज

Jaipur latest news: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोटपूतली में इन दिनों मानसून जबरदस्त मेहरबान हो रहा जिसके चलते आज कोटपूतली में सुबह से ही मुसलादार बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश के कारण शहर सहित आसपास के खेत खलियान जलमग्न हो गया है.

 

Jaipur news: कोटपूतली में मेहरबान हुए इंद्र देव, तो बाहर निकल आए नागराज

Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोटपूतली में इन दिनों मानसून जबरदस्त मेहरबान हो रहा जिसके चलते आज कोटपूतली में सुबह से ही मुसलादार बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश के कारण शहर सहित आसपास के खेत खलियान जलमग्न हो गये. वहीं पूरे शहर में सड़के दरिया बन गई. कॉलोनी व मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन बन्द हो गया. काफी सालों बाद तेज बारिश होने से शहर के बीच बने पुराने तालाब की दीवार टूट गई. जिससे पूरे शहर का पानी तालाब में भर गया. 

 लाबालब भरने से कई साँप के जोड़े बाहर निकल कर आ गये. जिससे लोगो के लिये कौतूहल का विषय बन गया. तालाब को दीवार टूटने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. लेकिन इधर प्रसाशन की तरफ से भारी बारिश के चलते किसी प्रकार का कोई भी इंतजामात नही किये गये. आज रविवार की छुटी के बहाने कोई भी अधिकारी ने शहर की हालातो का जायजा नहीं लिया, जबकी शहर के हालातों के बारे के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें- जब आमने-सामने हुए वसुंधरा राजे-सचिन पायलट तो मुस्कुरा कर किया अभिवादन, सियासी गलियारे में बना चर्चा का विषय

कोटपूतली में लंबे समय से ड्रेनेज का सिस्टम फैल हुआ पड़ा है. लेकिन काफी साल बीत जाने के बाद भी शहर से पानी की निकासी की कोई व्यस्था नही की गई है. जबकी बानसूर रोड़ डाबला रोड़ व नागाजी मंदिर से पंचायत समिति तक नये नालों का निर्माण किया गया, लेकिन किसी की भी सही कनेक्टिविटी नही की गई. साथ ही सभी नाले गंदगी व कीचड़ से जाम पड़े है.

शहर का पानी दो भागों में बट कर बाहर निकलना चाहिए लेकिन इसके लिये नगरपरिषद ने आज तक कोई भी ठोस कदम उठाने की जहमत नहीं उठाई. पुर्व दिशा की और बसे शहर का पानी बानसूर रोड होते हुये साहबी नदी नाले में जाकर गिराना चाहिए, वहीं दूसरी और पश्चिम दिशा का पानी डाबला रोड से सोता नाला में जोड़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 10 रुपए में 72 किमी चलती है ये जीप, झुंझुनू के कन्हैयालाल ने बनाई देसी इको फ्रेंडली कार​ 

लेकिन जनप्रतिनधियो व नगरपरिषद ने इस और कभी ध्यान नही दिया. जिसका जीता जागता उदहारण है इटली का जोहड़ जिसका आज तक भी कोई समाधान नहीं हुआ जबकी कई बार लाखो रुपये पास कर दिये गये केवल छोटा मोटा कार्य कर सभी रुपये को हड़पने का कार्य किया जा रहा है धरातल पर आज तक भी कार्य नही किया गया. जहां पूरे NCR में बारिश के हालात खराब दिख रहे उससे भी भारी हालत खराब आज कोटपूतली के दिख रहे है.

Trending news