Jaipur News:राजस्थान रॉयल्स की मनमर्जी की सारी हदें पार!IPL बाउंसरों ने खेल परिषद सचिव सोहन राम के साथ की मारपीट
Advertisement

Jaipur News:राजस्थान रॉयल्स की मनमर्जी की सारी हदें पार!IPL बाउंसरों ने खेल परिषद सचिव सोहन राम के साथ की मारपीट

Jaipur News:जयपुर में चल रहे आईपीएल के मैच दर्शकों को लुभा रहे हैं.जिसके चलते हजारों की तादाद में लोग आईपीएल के मैच देखने के लिए उमड़  रहे हैं,लेकिन मैच के दौरान होने वाली समस्याओं से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Jaipur news

Jaipur News:जयपुर में चल रहे आईपीएल के मैच दर्शकों को लुभा रहे हैं.जिसके चलते हजारों की तादाद में लोग आईपीएल के मैच देखने के लिए उमड़  रहे हैं,लेकिन मैच के दौरान होने वाली समस्याओं से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आईपीएल मैच के दौरान चल रही राजस्थान रॉयल्स के पदाधिकारी की मनमर्जी के आगे खेल परिषद भी बोना नजर आ रहा है.राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के मैच करवाने को लेकर बीसीसीआई से खुद को इतना फ्री हैंड ले रखा है कि उनकी मनमर्जियां के आगे अब खेल परिषद भी बौना साबित होता नजर आ रहा है. जिसके आमजन को समस्याएं झेलनी पड़ रही है.

आईपीएल की मनमर्जियां इतने की खेल परिषद के सचिव सीनियर RAS अधिकारी सोहन राम के साथ भी आईपीएल के बाउंसर ने मारपीट की.बीती रात आईपीएल मैच के दौरान बाउंसरों ने खेल परिषद सचिव सीनियर आरएएस अधिकारी सोहन राम के साथ मारपीट की जबकि आईपीएल के मैच सरकार के अधीन करवाए जा रहे हैं और सोहन राम चौधरी IPL करवाने की सबसे अहम कड़ी है.

 उसके बावजूद भी राजस्थान रॉयल्स ने अपनी दादागिरी के आगे उनको कुछ नहीं समझा और उनके साथ मारपीट कर अपमानित किया. बावजूद इसके सोहन राम ने  बड़ा दिल दिखाते हुए मुकदमा दर्ज नहीं करवाया.

राजस्थान रॉयल्स की दादागिरी के आगे आमजन इस कदर परेशान है कि पार्किंग के लिए भी उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है.राजस्थान रॉयल्स के द्वारा लगाई गई पार्किंग में आमजन से खुली लूट की जा रही है. ₹300 से ₹500 तक इस पार्किंग में लोगों से वसूली की जा रही है.अमर जवान ज्योति के सामने अमरूद के बाग में लगने वाली पार्किंग में आम हो या खास हर आदमी को 300 से ₹500 के बीच पार्किंग के देने ही होंगे.नहीं तो उसके साथ बदसलूकी की जाती है.

यहां तक की राजस्थान रॉयल्स या खेल परिषद ने वीआईपी पार्किंग के पास भी जारी कर दिए.कायदे से जिसके पास वीआईपी पार्किंग का पास हो उसे निशुल्क पार्किंग मिले,लेकिन पार्किंग में जाने के बाद पार्किंग के बाउंसर द्वारा उसे पास को कोई वैल्यू नहीं दी जाती और उससे भी रुपए अठे जाते हैं.इस समस्या से लोग भर्षक परेशान है, लेकिन शिकायत करने के लिए उन्हें कोई जरिया नजर नहीं आया.

मैच के दौरान 25 से 30 हजार लोग आईपीएल के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं ऐसे में इतने वाहनों की  पार्किंग के लिए की जा रही लूट से परेशान आमजन अपने वाहनों को इधर-उधर खड़े करने का प्रयास करते हैं. जिससे कि ऐसा एमएमएस स्टेडियम के चारों तरफ वाली मुख्य सड़कों पर भी जाम के हालात बने रहते हैं.

इस जाम से निजात के लिए यातायात पुलिस की सांस फूली रहती है.दर्जनों की तादाद में सड़कों पर यातायात पुलिस कर्मी जाम से निजात दिलाने के लिए भागा दौड़ी करते नजर आते हैं,लेकिन उन्हें भी कोई रास्ता नजर नहीं आता ऐसे में हजारों वाहन जाम में फंसे हुए नजर आते हैं या फिर रेंग रेंग कर चलते हैं.

आईपीएल मैच के आयोजन  कहने को तो राजस्थान में सरकार द्वारा करवाए जा रहे हैं या खेल परिषद के माध्यम से सरकार के अधीन है,लेकिन यह स्थितियां तमाम व्यवस्थाओं को देखते हुए कहने मात्र की ही नजर आ रही है.जहां सरकार के प्रतिनिधि और खेल परिषद के सचिव के साथ खुलेआम मारपीट की जाती है उस आईपीएल में सरकार की कितनी भूमिका होगी यह लोग अपने आप समझ सकते हैं.

एसे में राजस्थान रॉयल्स के पदाधिकारी इस आईपीएल मैच में अपने खुली दादागिरी दिखा रहे हैं.जिसके चलते पैसों की मारामारी तो हो ही रही है साथ ही खुलेआम मैच के शुरू होने के दौरान तीनों चारों गेटों के आसपास ब्लैक में पास मिलते हुए भी साफ नजर आ जाते है.

आईपीएल मैच के दौरान स्पोर्ट्स बीट देखने वाले रिपोर्टर्स को हर बार कंप्लीमेंट्री पास दिए जाते थे लेकिन इस बार मैच का आयोजन आरसीए के पास नहीं होने के चलते हैं सभी रिपोर्टरों को भी कोई ज्यादा भाव नहीं दिए जा रहे.सभी संस्थाओं के बीट रिपोर्टर्स भी इस बार कंप्लीमेंट्री पास को लेकर परेशान है.

क्योंकि उनके ऊपर भी ऑफिस के स्टाफ परिजनों रिश्तेदारों सहित दोस्तों के का बड़ा दबाव है.ऐसे में खेल परिषद के पास आईपीएल के मैच का आयोजन होने के बाद भी खुद खेल परिषद भी आयोजन को लेकर असहाय महसूस करता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: सचिन पायलट के 'भाजपा पर दबाव की राजनीति' के बयान पर घनश्याम तिवाड़ी का पलटवार, जानिए क्या कहा

Trending news