जेजेएम: करोड़ों के प्रोजेक्ट्स हाथ में लिया फर्मों ने,अब काम नहीं करने वाली फर्में होगी ब्लैक लिस्टेड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1751879

जेजेएम: करोड़ों के प्रोजेक्ट्स हाथ में लिया फर्मों ने,अब काम नहीं करने वाली फर्में होगी ब्लैक लिस्टेड

जयपुर न्यूज: जेजेएम यानी जल जीवन मिशन को लेकर करोड़ों के प्रोजेक्ट्स फर्मों ने हाथ में लिए हैं. अब काम में देरी करने वाली फर्में ब्लैक लिस्टेड होगी.

जेजेएम: करोड़ों के प्रोजेक्ट्स हाथ में लिया फर्मों ने,अब काम नहीं करने वाली फर्में होगी ब्लैक लिस्टेड

जयपुर: जल जीवन मिशन पर धीमी चाल चलने वाली फर्में अब निरस्त होगी.एसीएस सुबोध अग्रवाल के निर्देश के बाद में 13 प्रोजेक्ट्स की रफ्तार कम होने पर कार्रवाई होगी. चीफ इंजीनियर स्पेशल प्रोजेक्ट दिनेश गोयल इन फर्मों पर कार्रवाई करेंगे.जल्द ही अब इन फर्मों को डिबार या ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है.

करोड़ों का काम लेने वाली फर्में फिसड्डी साबित हो रही

राजस्थान में जल जीवन मिशन में करोड़ों का काम लेने वाली फर्में फिसड्डी साबित हो रही है. अब नौबत ये आ गई कि इन फर्मों के करोड़ों के काम निरस्त किए जाएंगे.जलदाय विभाग फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में फर्मों के निरस्त करने के प्रस्तावों को भेजेगा.

जीसीकेसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड

जीसीकेसी प्रोजेक्ट्स का छापी में झालावाड़ जलप्रदाय परियोजना में 9 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है.जिसके तहत 12 उच्च जलाशय में से एक भी जलाशय का निर्माण नहीं हुआ. अब ये काम फर्म से छीना जाएगा.धौलपुर में डांग क्षेत्र के 94 गांवों की सरमथुरा परियोजना में सुधार नहीं हुआ.

मैसर्स देवेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा.लि.

ये फर्म नांवा जलापूर्ति परियोजना में 4.75 करोड़ का काम कर रही है.लेकिन फर्म के पास वित्तीय संसाधनों की कमी और आवश्यक सामग्री ना होने के कारण काम में देरी हो रही है.अब अजमेर अतिरिक्त मुख्य अभियंता को संवेदक के विरूद्ध कार्य निरस्त करने के निर्देश दिए है.चित्तौड़ के भैसरोडगढ़ में 38 गावों के मैसर्स देवेंद्र कंस्ट्रक्शन की लापरवाही भारी पड़ रही है.

मैसर्स जुबेरी इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन

नागौर में 182 गांवों,142 ढाणियों में रेट्रोफिटिंग,एफएचटीसी का 11.11 करोड़ का काम और कोटा के बोरावास मण्डाना जलप्रदाय परियोजना में 2.80 करोड़ का प्रोजेक्ट में देरी.

मैंसर्स जीए इंफ्रा और ओम इंफ्रा-

आईटीजेएसके वृहद पेयजल परियोजना में 7.30 करोड़ का प्रोजेक्ट लिया हुआ है.बीकानेर के नोखा वृहद पेयजल परियोजना में मैसर्स एचसीसी ओम इंफ्रा ने 31.93 करोड़ का काम लिया था.अब एक फर्म को काम सुधारने के लिए 1 माह का समय दिया गया है.

मैंसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया-

जैसलमेर के 196 गांवों के लिए 7.84 करोड़ के प्रोजेक्ट,अजमेर के 160 गांवों,258 ढाणियों के 4.38 करोड़ के प्रोजेक्ट में लापरवाही बरती जा रही है.

जियामिलर से छीन लिया काम

विभाग ने जियोमिलर से जोधपुर में धीमी रफ्तार के कारण दो प्रोजेक्ट छीने है.अब जल्द ही सरकार और दूसरी फर्मों को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी में जुट गई है.अब जल्द ही इन फर्मों पर गाज गिरेगी.

यह भी पढ़ेंः  दौसा- जीवित पशु पक्षी निर्यात बिल 2023 हुआ वापस, कानून संशोधन के बाद फिर तैयार होगा ड्राफ्ट

यह भी पढ़ेंः जोधपुर - वेतन सहित मांगों पर सुनवाई न होने पर जेल कार्मिकों का प्रदर्शन, भूखे रहकर कर रहे है काम

Trending news