Jaipur News: VVIP एरिया में पुलिस की नाक के नीचे लूट, PCR ने मदद के बजाय बताया थाने का रास्ता
Advertisement

Jaipur News: VVIP एरिया में पुलिस की नाक के नीचे लूट, PCR ने मदद के बजाय बताया थाने का रास्ता

Jaipur News: राजस्थान में राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में VVIP एरिया सिविल लाइंस चौराहे पर स्कूटी सवार एक व्यक्ति से मारपीट कर बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात को लेकर 55 वर्षीय हरीश ने सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया है. 

jaipur news

Jaipur News: राजधानी के सोडाला थाना इलाके में VVIP एरिया सिविल लाइंस चौराहे पर स्कूटी सवार एक व्यक्ति से मारपीट कर बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात को लेकर 55 वर्षीय हरीश ने सोडाला थाने में मामला दर्ज करवाया है. 

पीड़ित बीडी, सिगरेट, डिस्पोजेबल आइटम आदि की सप्लाई करने का काम करता है. 25 तारीख को जब वह काम करने के बाद घर लौट रहा था तभी राम मंदिर के पास सिविल लाइंस चौराहे पर उसके साथ वारदात हुई. चौराहे पर दो युवकों ने पीड़ित को रोक कर उसकी स्कूटी की चाबी निकाल ली और मारपीट करने लगे. बदमाशों ने पीड़ित का मोबाइल और नगदी लूट ली. 

पास ही खड़ी पुलिस की पीसीआर को देखा जब पीड़ित ने शोर मचाया तो बदमाशों ने पीड़ित का गला दबा दिया और सड़क पर पटक मारपीट करने लगे. इसके बाद बदमाश पीड़ित की स्कूटी लूट कर मौके से फरार हो गए. जब पीड़ित ने इसकी सूचना पास में खड़ी पीसीआर को दी तो पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे सोडाला थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद पीड़ित अपने घर पहुंचा और अस्पताल में जाकर इलाज कराने के बाद सोडाला थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. मारपीट के चलते पीड़ित की दोनों आंखों पर गहरी चोट आई है, जिसके चलते उसे देखने में भी परेशानी हो रही है.

पढ़ें जयपुर की एक और खबर
Rajasthan Weather Update: नए पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update:
मार्च का महीना गुजरने में केवल तीन दिन ही बाकी है लेकिन इसी बीच राजस्थान में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखा दिया है. मरुधरा में भीषण गर्मी के चलते कई जिलों में तो तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, वहीं, इन सबके बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में 28-29 मार्च को बीकानेर संभाग समेत पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो 28 यानी कि आज और 29 मार्च को बीकानेर संभाग के कई जिलों में बादल छा सकते हैं और इसके साथ ही बारिश-ओलावृष्टि के आसार हैं. वहीं, पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू, भरतपुर, अलवर और दौसा में बारिश होने की शंका जताई गई है. बता दें कि बीकानेर जिला संभाग के श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार रात को ही मौसम ने तगड़ी करवट ली. बारिश होने की वजह से यहां का न्यूनतम तापमान भी काम हुआ तो वहीं बुधवार को हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बादलों ने अच्छी खासी बारिश की. 

Trending news