सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड पर माइंस विभाग, दस दिनों में लगेंगे 33 से ज्यादा शिविर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1538759

सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड पर माइंस विभाग, दस दिनों में लगेंगे 33 से ज्यादा शिविर

Jaipur News: सिलिकोसिस को लेकर राज्य का माइंस विभाग एक्शन मोड में है. बताया जा रहा है कि जनवरी में अब तक सिलिकोसिस अवेयरनेस और चिकित्सा जांच के 92 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. 

 

सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड पर माइंस विभाग, दस दिनों में लगेंगे 33 से ज्यादा शिविर

Jaipur: राज्य का माइंस विभाग सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड में आ गया है.  प्रदेश में जनवरी में अब तक सिलिकोसिस अवेयरनेस और चिकित्सा जांच के 92 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं. और अगले आठ से दस दिनों में 33 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश के दस हजार से अधिक  लोग  शिविरों से फायदा उठा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- CM गहलोत को शशि थरूर की नसीहत, बोले- कलीग के साथ असभ्य भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं

एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सिलिकोसिस को लेकर मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की संवेदनशीलता को देखते हुए जनवरी माह में प्रदेश में संभावित क्षेत्रों में सिलिकोसिस जागरूकता और चिकित्सा जांच शिविरों के आयोजन का निर्णय लिया गया. शिविरों का आयोजन प्रभावित और संभावित क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग, माइंस धारकों, समाजसेवी संस्थाओं आदि के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है ताकि सिलिकोसिस की रोकथाम, ईलाज और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी पहुंचाई जा सके.

ये भी पढ़ें- जोधपुर से आई ऑडिट टीम के 3 सदस्यों को ACB ने 7 लाख 74 हजार रुपयों के साथ पकड़ा

निदेशक माइंस  संदेश नायक ने बताया कि सर्वाधिक 24 शिविर अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर वृत के क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं. शिविरों में सिलिकोसिस से बचाव के उपायों की जानकारी देने के साथ ही सुरक्षात्मक मास्क आदि भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही जांच और दवा आदि की सुविधा दी जा रही है. शिविर में क्षेत्र में सभी आमनागरिकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. एक मोटे अनुमान के अनुसार एक शिविर में सौ से सवा सौ तक लोग लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि आगामी शिविरों में एसएमई जयपुर वृत में सीकर के अजीतगढ़ में 25 जनवरी, अजमेरी में 27 जनवरी, अलवर के हसनपुर माफी तिजारा में 24, बानसूर कोथल में 27, टहला खानपुर खननक्षेत्र में 31 जनवरी, झुन्झुनू के छापोली में 24, टोंक के डूंगरी में 21, काबरा में 28 जनवरी, कोटपुतली के पावटा में 24 व नीम का थाना में 25 और जयपुर के नींदड में 27 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इसी तरह से एसएमई भरतपुर वृत में बाड़ी में 31 जनवरी, मासलपुर करौली में 25 और रुपवास बयाना में 25 व सोमवास सवाई माधोपुर में 24 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे. एसएमई जोधपुर वृत में 25 जनवरी को बालेसर स्वास्थ्य केन्द्र व बालेसर सत्ता, जवडिया पाली में शिविर आयोजित होंगे. एसएमई अजमेर में पीसांगन में 23 व राजगढ़ नसीराबाद में 30 जनवरी,सावर के रामलिया में 31, नागौर के लोडसर में 25, मकराना के कुचामनसिटी में 25 व गोटन में 24 जनवरी को जेके सीमेंट परिसर में लगाए जाएंगे.

डीएमजी  नायक ने बताया कि बीकानेर वृत में 27 जनवरी को सूरतगढ़ में शिविर लगेगा.  एसएमई भीलवाड़ा वृत में बिजौलिया के थलकला में 23  जनवरी व कांस्या में 24 जनवरी को शिविर आयोजित होंगे. एसएमई कोटा वृत में रामगंजमण्डी के लक्ष्मीपुरा में 27 जनवरी को शिविर लगेगा. एसएमई उदयपुर वृत में उदयपुर के देवपुरा में 30 जनवरी, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 28 जनवरी को सिलिकोसिस अवेयरनेस व जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.   

Trending news