Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आज तीन अलग-अलग स्थान पर संचालित आधार केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने बड़ी तादाद में फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र अपने कब्जे में लिए. वहीं, फर्जीवाड़े को लेकर गलता गेट, जयसिंहपुरा खोर शाहिद अन्य थाने की पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों आधार केंद्रों पर ताले लगा दिए.
Trending Photos
Jaipur News: हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आज तीन अलग-अलग स्थान पर संचालित आधार केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने बड़ी तादाद में फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र अपने कब्जे में लिए. वहीं, फर्जीवाड़े को लेकर गलता गेट, जयसिंहपुरा खोर शाहिद अन्य थाने की पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों आधार केंद्रों पर ताले लगा दिए.
वहीं कार्रवाई को देख कई आधार केंद्र संचालक खुद ही दुकानों पर ताला लगाकर भाग निकले. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोप लगाए हैं कि परकोटे में फर्जी तरीके से कई आधार केंद्र संचालित किया जा रहे हैं, जहां पर बिना दस्तावेजों के लोगों के आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र तैयार किया जा रहे हैं.
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बांग्लादेश, रोहिंग्या और अन्य लोगों के फर्जी पहचान पत्र तैयार कर उन्हें सरकारी लाभ दिलाया जा रहा है और इसके पीछे पूरा गिरोह काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में रहने वाले लोगों के आधार कार्ड भी बनाए जा रहे हैं और बिना कोई दस्तावेज लिए व दस्तावेजों का सत्यापन किए यह काम किया जा रहा है.
इस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर उन्होंने जयपुर जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही अपने साथ लाए हुए दस्तावेज भी सबूत के तौर पर पेश किए.
पढ़ें जयपुर की एक और खबर
मेयर बनते ही एक्शन में दिखीं कुसुम यादव, अधिकारियों से बोली- सफाई मतलब सफाई...नो एक्सक्यूज
Jaipur News: नगर निगम हैरिटेज महापौर कुर्सी संभालते ही कुसुम यादव एक्शन में नजर आई. पदभार संभालने के साथ ही सफाई को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक बुलाई. उन्होंने दो टूक कहा कि सफाई मतलब सफाई.....नो एक्सक्यूज.
सफाई अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद कार्यवाहक मेयर यादव ने बताया कि सफाई के लिए किसी के पास भी कोई रोड मैप नहीं था. सब एक-दूसरे पर टालमटोली कर रहे थे. यह स्थिति देखते हुए मैने अधिकारियों और कर्मचारियों को सोमवार तक का समय दिया है.
सफाई का रोड मैप बनाने और एक कमेटी गठित करने को कहा है. यह कमेटी हर वार्ड में जाकर यह देखेगी कि सफाई वास्तव में हो भी रही है या नहीं. यही कमेटी सफाई का आंकलन करेगी. सफाई कमेटी के साथ मेयर खुद हर वार्ड में जाकर सफाई का निरीक्षण करेंगी.
मेयर ने अपनी 60 दिन की कार्ययोजना को लेकर बताया कि काम बहुत सारे हैं. सभी कामों को एक-एक कर निस्पादित करूंगी. इस बार इंद्र देवता अधिक मेहरबान हुए हैं. सड़कों पर गड्ढे हो रखे हैं. मैं अपने सभी अधिकारियों को एक टाक्स देने वाली हूं कि सबसे पहले रोड के गड्ढे भरें.