Jaipur News: नीमराना पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक का आयोजन,JJM योजना को लेकर दिखी अधिक समस्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2134720

Jaipur News: नीमराना पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक का आयोजन,JJM योजना को लेकर दिखी अधिक समस्या

Jaipur News:राजस्थान के नीमराना पंचायत समिति सभागार में आज मुंडावर विधायक ललित यादव के मुख्य अतिथि में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. वहीं अन्य सरपंचों के द्वारा क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों को दुरस्त करने को लेकर प्रशासन से मांग की. 

Jaipur News

Jaipur News:राजस्थान के नीमराना पंचायत समिति सभागार में आज मुंडावर विधायक ललित यादव के मुख्य अतिथि में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. पंचायत समिति की साधारण सभा में सबसे अधिक पेयजल समस्या से संबंधित जेजेएम योजना को लेकर समस्या आई.

जेजेएम योजना को लेकर समस्या में आई
साथ ही क्षेत्र के टूटी हुई सड़कें,सरकारी बिल्डिंगों पंचायत घर, स्कूल खेल ग्राउंड से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन की समस्याएं भी सामने आई. कुटीना सरपंच रविंद्र चौहान ने स्कूल से ऊपर से गुजर रही. हाई टेंशन लाइन हटवाने,दोसोद सरपंच ज्योति नवरत्न यादव आदि सरपंच ने हाई टेंशन लाइन एवं रोड के मुद्दे उठाए. वहीं अन्य सरपंचों के द्वारा क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों को दुरस्त करने को लेकर प्रशासन से मांग की.

सरपंच जनप्रतिनिधि बैठक में रहेंगी मौजूद
बैठक की अध्यक्षता प्रधान संतोष यादव के द्वारा की गई. बैठक में मौजूद उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर ने संबंधित समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने को कहा.

बैठक में मौजूद विधायक ललित यादव ने आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों के द्वारा शीघ्र से शीघ्र करने एवं बैठक में अनुपस्थित रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आगे से उपस्थित रहने को कहा. 

इस अवसर पर मुंडावर विधायक ललित यादव एसडीएम पंकज बडगूजर, प्रधान संतोष यादव, तहसीलदार गंभीर सिंह, बीसीएमओ डॉक्टर गजराज सिंह, विभाग आयन गजेंद्र सिंह यादव, पीडब्ल्यूडी विभाग मुकेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिरयानी सरपंच उमाशंकर यादव,जोनायचा खुर्द सरपंच अजीत यादव, गुगलकोटा सरपंच श्यामसुंदर यादव, एमपीएस ऋषि राज यादव, नीतू गोपीचंद सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:Kotputli News: खेत में चारा लेने गया था किसान,बना हाई वोल्टेज का शिकार

यह भी पढ़ें:Cyber Crime: भरतपुर रेंज में आज से साईबर ठगों के खिलाफ चलेगा Bulldozer, जान लें आखिर क्या है 'ऑपरेशन एंटी वायरस'

Trending news