जयपुर में अब आसानी से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैफिक सुविधाओं में मिली ये सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1730092

जयपुर में अब आसानी से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैफिक सुविधाओं में मिली ये सौगात

Jaipur News: जयपुर के विद्याधर नगर में जयपुर द्वितीय आरटीओ कार्यालय की शुरुआत हुई है. परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने नए आरटीओ कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद मंत्री ने आरटीओ कार्यालय में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. यहां आमजन के दुपहिया, कार, भारी वाहन आदि सभी श्रेणियों के ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेंगे. 

 

जयपुर में अब आसानी से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैफिक सुविधाओं में मिली ये सौगात

Jaipur: जयपुर के विद्याधर नगर में जयपुर द्वितीय आरटीओ कार्यालय की शुरुआत हुई है. परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने नए आरटीओ कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद मंत्री ने आरटीओ कार्यालय में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. यहां आमजन के दुपहिया, कार, भारी वाहन आदि सभी श्रेणियों के ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेंगे. 

2012 में शुरू किया गया था आरटीओ कार्यालय 

साथ ही दुपहिया, कार या भारी वाहन श्रेणी के वाहनों का पंजीयन से जुड़े सभी कार्य हो सकेंगे. हालांकि इससे पहले भी विद्याधर नगर में वर्ष 2012 में आरटीओ कार्यालय शुरू किया गया था, लेकिन इसके बाद इसे डीटीओ कार्यालय में बदल दिया गया था. 

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में बनेगा स्थाई भवन

अब एक बार फिर से इसे आरटीओ कार्यालय बनाया गया है. अभी यह सामुदायिक केन्द्र में शुरू हुआ है, लेकिन जल्द ही सीकर रोड पर न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में जगह मिलने पर स्थाई भवन बनाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान परिवहन आयुक्त केएल स्वामी, अपर परिवहन आयुक्त महेन्द्र खींची, आरटीओ धर्मेन्द्र चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. 

Reporter- Kashiram Choudhary

यह भी पढ़ें...

गुलाबी साड़ी में ब्वॉयफ्रेंड से शादी रचाने पहुंचीं सोनाली सहगल, देखिए उनकी ये ग्रैंड एंट्री

बारां में अर्द्धनग्न अवस्था में मिला लापता नाबालिग का शव, हैवानियत के बाद हत्या की आशंका

 

Trending news