Rajasthan News: राहुल गांधी ने पिछले साल 23 सितंबर को जयपुर दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में छात्राओं से मुलाकात की थी. इस दौरान छात्राओं ने उनसे बास्केटबॉल कोर्ट बनवाने की मांग की थी, जिससे उन्हें प्रैक्टिस करने में सुविधा हो.
Trending Photos
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने 23 सितंबर, 2023 को जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचकर छात्राओं से मुलाकात की थी।
तब वहां की छात्राओं ने उनसे प्रैक्टिस के लिए बास्केटबॉल कोर्ट की मांग की थी।
छात्राओं की मांग को स्वीकारते हुए राहुल गांधी जी ने सरकार को बास्केटबॉल कोर्ट बनवाने के… pic.twitter.com/PQAZ2xkMm2
— Congress (@INCIndia) October 4, 2024
महारानी कॉलेज में छात्राओं की मांग के बाद कांग्रेस सरकार ने जेडीए को बास्केटबॉल कोर्ट बनाने के निर्देश दिए थे. अब कॉलेज प्रशासन उद्घाटन की तैयारी में है, जिसके लिए राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री से समय मांगा गया है. प्राचार्य निमाली सिंह के अनुसार, यह राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट होगा, जिससे छात्राओं को प्रैक्टिस के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.