Jaipur: आगामी 25 से 27 मार्च तक जोधपुर के उम्मेद उद्यान स्थित जनाना बाग में साहित्य कुम्भ 2023 होगा आयोजित
Advertisement

Jaipur: आगामी 25 से 27 मार्च तक जोधपुर के उम्मेद उद्यान स्थित जनाना बाग में साहित्य कुम्भ 2023 होगा आयोजित

Jaipur: आगामी 25 से 27 मार्च तक जोधपुर के उम्मेद उद्यान स्थित जनाना बाग में साहित्य कुम्भ 2023 आयोजित होगा.इसके बाद शाम 7 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक डॉ. कुमार विश्वास के संचालन में कवि सम्मेलन आयोजित होगा.

 

Jaipur: आगामी 25 से 27 मार्च तक जोधपुर के उम्मेद उद्यान स्थित जनाना बाग में साहित्य कुम्भ 2023 होगा आयोजित

Jaipur: कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आगामी 25 से 27 मार्च तक जोधपुर के उम्मेद उद्यान स्थित जनाना बाग में साहित्य कुम्भ 2023 आयोजित किया जाएगा. राजस्थान साहित्य उत्सव: साहित्य कुम्भ—2023 (उच्छब साहित्य रौ) को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं. तीन दिवसीय उत्सव आयोजन का 25 मार्च शनिवार को शाम 4.30 से 5.30 बजे तक उद्घाटन सत्र होगा.

इसके बाद शाम 7 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक डॉ. कुमार विश्वास के संचालन में कवि सम्मेलन होगा. जिसमें डॉ. प्रभा ठाकुर-अजमेर, सम्पत सरल-जयपुर, डॉ. आईदान सिंह भाटी-जोधपुर, दुर्गादान सिंह और जगदीश सोलंकी-कोटा की कविताओं को सुनने का मौका मिलेगा. रविवार को कुल 7 संवाद सत्र होंगे. इनमें प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक दो संवाद सत्र होंगे. इनमें ‘गाँधी-नेहरू दर्शन की सार्वकालिकता’ विषयक प्रथम संवाद सत्र फ़ारूख़ आफरीद के संचालन में होगा. 

इसमें प्रो. सतीश राय जस्टिस गोविन्द माथुर (जोधपुर) वक्ता होंगे. इसी प्रकार ‘साहित्य और समाज के सरोकार’ विषय पर द्वितीय संवाद सत्र नन्द भारद्वाज (जयपुर) की अध्यक्षता में होगा. शंकरसिंह राजपुरोहित (बीकानेर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में मालचन्द तिवाड़ी एवं मधु आचार्य( बीकानेर) तथा मीठेश निर्मोही एवं प्रो.जहूर खाँ मेहर (जोधपुर) वक्ता होंगे. वहीं ‘राजस्थान का समसामयिक कला परिदृश्य एवं संभावनाएं’ विषय पर ‘कला संवाद’ होगा.

 इसमें डॉ. राजेश कुमार व्यास, जयराम पोड़वाल, डॉ. रीटा प्रताप, डॉ. लोकेश जैन प्रो. चिन्मय मेहता हिस्सा लेंगे. इसी प्रकार रविवार को ही पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12.30 बजे तक तीन संवाद सत्र होंगे. इनमें ‘महिला लेखन - कल, आज और कल’ विषय पर तृतीय सत्र डॉ. रीमा हूजा(जयपुर) की अध्यक्षता में होगा. डॉ. मीनाक्षी बोराणा(जोधपुर) के संचालन में होने वाले इस सत्र में श्रीमती रीना मेनारिया(उदयपुर), डॉ. रेणुका व्यास(बीकानेर), डॉ. शारदा कृष्ण(सीकर) एवं डॉ. ज़ेबा रशीद(जोधपुर) वक्ता होंगी.इसी के साथ ही तीन दिवसीय महाकुंभ में अनेक साहित्य अपनी बात को रखेंगे.

ये भी पढ़ें..

सुखाड़िया विवि की सियासत से दिल्ली तक का सफर, अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

देश की पहली महिला IAS ऑफिसर, जिनको जॉइनिंग और निलंबित लेटर मिला था एक साथ

Trending news