Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के बुरे हाल! हवाई यात्रा से पहले चेक करें फ्लाइट नंबर

Jaipur Airport, Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन दिनों फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ाया हुआ है. खासतौर पर शाम के समय रोजाना आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट लेट हो रही हैं. ये फ्लाइट 10-20 मिनट नहीं, बल्कि 1 घंटे से लेकर 4 घंटे तक लेट हो रही हैं. इस कारण रोजाना यात्रियों का निर्धारित शेड्यूल गड़बड़ा रहा है.

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के बुरे हाल! हवाई यात्रा से पहले चेक करें फ्लाइट नंबर

Jaipur Airport, Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन दिनों फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ाया हुआ है. खासतौर पर शाम के समय रोजाना आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट लेट हो रही हैं. ये फ्लाइट 10-20 मिनट नहीं, बल्कि 1 घंटे से लेकर 4 घंटे तक लेट हो रही हैं. इस कारण रोजाना यात्रियों का निर्धारित शेड्यूल गड़बड़ा रहा है. 

दरअसल शाम 6 बजे से लेकर रात सवा ग्यारह बजे तक जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 16 फ्लाइट्स का डिपार्चर होता है. रोजाना इनमें से 6 से 8 फ्लाइट लेट होती हैं. कुछ फ्लाइट एक घंटे तक तो कुछ फ्लाइट 4 घंटे तक देरी से संचालित होती हैं. इसके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि दिन में एक एयरक्राफ्ट के जरिए 6 से 7 फ्लाइट्स का टेक ऑफ होता है. 

Trending Now

सुबह के समय ज्यादातर विमान जहां समय पर संचालित होते हैं, लेकिन प्रत्येक फ्लाइट में 5 से 10 मिनट की देरी बढ़ने के चलते शाम तक इनके लेट होने का समय औसतन 1 घंटे तक हो जाता है. एयरलाइंस अधिक से अधिक फ्लाइट संचालित करने के लिए उन्हीं एयरक्राफ्ट्स को संचालित करती रहती हैं, इसलिए शाम और देर रात तक डिले टाइम बढ़ जाता है.

स्पाइसजेट की सुबह 9:20 बजे दुबई की फ्लाइट SG-57 1 से लेकर 10 घंटे तक, अलायंस एयर की बीकानेर के लिए दोपहर 2:10 बजे की फ्लाइट 9I-833 4 घंटे तक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई के लिए शाम 5:55 बजे की फ्लाइट I5-670 2 से 4 घंटे, इंडिगो की शाम 6:10 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट 6E-2176 1 से 2 घंटे, अलायंस एयर की शाम 5 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट 9I-834 1 से 4 घंटे तक लेट रहती है. 

इंडिगो की शाम 6:20 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट 6E-5324 2 से 3 घंटे, अलायंस एयर की शाम 7 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट 9I-644 1 से 3 घंटे, इंडिगो की शाम 8:10 बजे हैदराबाद की फ्लाइट 6E-816 सप्ताह में 2 दिन 1 से 2 घंटे, एयर एशिया की रात 10:10 बजे कुआलालंपुर की फ्लाइट AK-18 1 से 4 घंटे, इंडिगो की रात 11:05 बजे बेंगलूरू की फ्लाइट 6E-373 1 से 3 घंटे, इंडिगो की रात 11:15 बजे मुंबई की फ्लाइट 6E-5226 1 से 2 घंटे तक लेट रहती है.

डीजीसीए के नियमों के मुताबिक एयरलाइंस के फ्लाइट लेट होने की स्थिति में यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम करने होते हैं. फ्लाइट लेट होते ही यात्रियों को तुरंत ही इसकी सूचना दी जानी चाहिए. वहीं यदि यात्री एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं, तो उनके बैठने और खान-पान का ध्यान रखना होता है. 

फ्लाइट के अत्यधिक लेट होने की स्थिति में यदि यात्री चाहे तो उन्हें रिफंड दिए जाने का भी प्रावधान है. लेकिन इन दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने की स्थिति में यात्रियों को ये सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इन सबके बावजूद फ्लाइट्स के रद्द होने का आंकड़ा काफी कम है. लेट ही सही फ्लाइट संचालित होती जरूर है.

Trending news