Rajasthan News: राजस्थान में सौर ऊर्जा से चमकेगी गांव-ढाणियां, 9 लाख से ज्यादा घरों में लगेंगे सोलर पैनल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2440580

Rajasthan News: राजस्थान में सौर ऊर्जा से चमकेगी गांव-ढाणियां, 9 लाख से ज्यादा घरों में लगेंगे सोलर पैनल

Rajasthan News: राजस्थान में सौर ऊर्जा से गांव ढाणियां चमकेगी. PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा गांव की आबादी को मुफ्त बिजली मिल पाएगी. राज्य सरकार ने सौर ऊर्जा से गांवों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. 

Symbolic Image

Rajasthan News: राजस्थान में सौर ऊर्जा से गांवों की तस्वीर बदलने वाली है, क्योंकि PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब मरुधरा के गांवों तक मुफ्त बिजली पहुंचाने की शुरुआत हो गई है. राज्य में 1 करोड़ 31 लाख से ज्यादा आबादी को सोलर ऊर्जा से निशुल्क बिजली मिलेगी. सूर्य घर योजना के तहत 9,27,901 घरों में लगाए सोलर पैनल लगाए जाएंगे. ग्रामीण विकास-पंचायती राज ने जिलों को लक्ष्य निर्धारित किया है. घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार सब्सिडी देगी. दिसंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी. हर महीने केंद्र सरकार द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

इन जिलों में लगेंगे सबसे ज्यादा सोलर पैनल

जिला             सोलर पैनल की संख्या
जयपुर             51,567            

उदयपुर             50,154            
अलवर             48,297            

जोधपुर             47,833
नागौर             46,086

इन जिलों में लगेंगे सबसे कम सोलर पैनल

जिला             सोलर पैनल की संख्या
जैसलमेर             9,827

बूंदी             15,629
सिरोही             15,772

कोटा             16,107
करौली             18,976

सोलर पैनल पर सरकार देगी सब्सिडी-
घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार सब्सिडी देगी. सब्सिडी की रकम सोलर पैनल की लागत का 40% तक होगी. तीन किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन 7 फीसदी की ब्याज दर पर मिल पाएगा. इस योजना के तहत सरकार दो किलोवाट तक के लिए 30,000 रुपये, तीन किलोवाट तक 48 हजार, इससे ज्यादा पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही, इस योजना के तहत 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली भी मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें- मंत्री पटेल ने सचिन पायलट पर कसा तंज, कहा- इतने सच्चे और समर्थ थे तो...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news