Jaipur news: राजस्थान के जयपुर व्यापार महासंघ ने कल 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बडी चौपर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे. कार्यवाहक अध्यक्ष हरिश केडिया,धरना संयोजक कैलाश मित्तल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी समेत अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.
Trending Photos
Jaipur news: राजस्थान के जयपुर व्यापार महासंघ ने कल 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बडी चौपर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे.हेरिटेज जयपुर क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से व्यापारी वर्ग समस्याओं से जुझ रहे है.आज सभी व्यापार वर्ग के पदाधिकारियों ने बैठक कर कल धरने की धरना प्रदर्शन की रूप रेखा बनाई.
व्यापारी धरने में शामिल होंगे
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल,महामंत्री सुरेंद्र बज ने बताया कि कल बडी चौपड पर जयपुर शहर के सभी व्यापार मंडलों के सभी पदाधिकारी और व्यापारी धरने में शामिल होंगे.बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष हरिश केडिया,धरना संयोजक कैलाश मित्तल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी समेत अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.
व्यापारीयो की प्रमुख मांगे
1. जयपुर में ई-रिक्शाओ की संख्या नियंत्रित, लाईसेन्स एंव नियम निर्धारण.
2. पार्किंग ठेका शर्तों की पालना करवाना.
3. जयपुर क प्रमुख स्थानो पर सुलभ काम्पलेक्स एवं पार्किंग व्यवस्था.
4.बाजारों में नॉन वेंडिंग जोन से अतिक्रमण हटवाना.
5. रामनिवास बाग पार्किंग को अंडरग्राउंड सब-वे द्वारा रूई मंडी व रामलीला मैदान
से जोड़ना.
6. चारदीवारी से हो रहे व्यापार एवं टुरिस्टो का पलायन को रोकना.
#Jaipur : जयपुर में व्यापार महासंघ का कल बड़ी चौपड़ पर धरना-प्रदर्शन
कल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन प्रस्तावित, हेरिटेज जयपुर क्षेत्र में पिछले 10 सालों से व्यापारी समस्याओं से जूझ रहे व्यापार, मण्डलों के सभी पदाधिकारी और व्यापारी धरने में शामिल होंगे, आज व्यापार…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 14, 2024
जहां एक तरफ दिल्ली बॉडर पर किसान अपनी मांगो को लेकर धरना दे रहें हैं. वहीं दुसरी तरफ व्यपारी मंडल ने भी कल यानी 15 जनवरी को जयपुर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बडी चौपड पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में चोरों का आतंक,एक साथ 8 घरों में डाला डाका,पुलिस ने गस्त पर उठे स्वाल