Trending Photos
Jaipur News: नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन में जोरदार हंगामा हुआ.जोन के वार्ड 148, 149 और 150 में हो रहे अवैध निर्माण, सड़कों का मरम्मत नहीं होने और लोगों को पट्टा नहीं मिलने से नाराज शहरवासियों ने जोन कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- RLP: आरएलपी आखिर क्यों अंदोलन के बाद आ रही महाआंदोलन की राह पर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का जानें क्या है रूट मैप
इस बारे में मुहाना मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जोन कार्यालय का घेराव किया साथ ही जोन उपायुक्त महेंद्र चंद मान के कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर जोन उपायुक्त कार्यालय में मौजूद नहीं थे.
इस बारे में व्यापार संघ के अध्यक्ष तंवर ने बताया कि जोन कार्यालय के जरिए लगातार अनियमितता बरती जा रही है. वह आमजन को पट्टा नहीं दिया जा रहा है. अधिकारी कोई ना कोई कमी निकालकर उन्हें कार्यालय का लगातार चक्कर लगवा रहे है. दिखावे की कार्रवाई के तहत अवैध निर्माणों को सील कर दिया जाता है. लेकिन उनके अंदर ही अंदर उनमें निर्माण कार्य चल रहे हैं.
वहीं जयपुर में ब्लॉक 148, 149, 150 में टूटी सड़कों की दुरुस्तीकरण की शिकायत भी यहां के रहने वालों ने की थी,मगर जहां आवश्यकता नही वहां सड़कें बनाई जा रही है. जबकि शिकायते करने के बाद भी टूटी सड़कों को सही नहीं किया जा रहा है. चड़े स्वर में चेतावनी देते हुए व्यापार संघ के अध्यक्ष तंवर ने कह कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जवाबदेही निगम की होगी.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना