Jaipur Crime News:बस से युवक को तब तक कुचला जब तक चली नहीं गई जान! CCTV फुटेज देख पुलिस भी हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2133118

Jaipur Crime News:बस से युवक को तब तक कुचला जब तक चली नहीं गई जान! CCTV फुटेज देख पुलिस भी हैरान

Jaipur Crime News: राजस्थान के बहरोड़ पुलिस जिसे रात से सुबह तक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत मान रही थी. उसकी व्यक्ति मृत्यु बस के पिछले पहिए उपर चढ़ने से हुई है.जिसकी तलाश की जा रही है.मृतक रामकिशोर की हत्या हुई या हादसा हुआ.

Jaipur Crime News

Jaipur Crime News: राजस्थान के बहरोड़ पुलिस जिसे रात से सुबह तक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत मान रही थी. उसकी व्यक्ति मृत्यु बस के पिछले पहिए उपर चढ़ने से हुई है. मृतक की अभी तक पूर्णत: पहचान नहीं हुई है. डीएसपी तेज कुमार पाठक ने बताया कि मृतक का नाम रामकिशोर होना सामने आया है. 

 

जो रिको इंडस्ट्रीज एरिया फेस दो में स्थित ऑटेनियम कंपनी में ठेकेदार शशी कुमार के पास काम करता था. जिसकी फर्म एचडी इंडस्ट्रीज के नाम से है और शशी लेबर कॉन्टेक्टर है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूंछताछ कर रही है, जबकी ठेकेदार शशी कुमार अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.मृतक रामकिशोर की हत्या हुई या हादसा हुआ. ये जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

डीएसपी ने बताया कि बीती रात को करीब 9:30 बजे सूचना मिली की एक व्यक्ति जिला अस्पताल में आया है. जिसकी मृत्यु हो चुकी है. इसे हाईवे पर गांव कांकर दोपा के पास से एम्बूलैंस लेकर अस्पताल आई थी.पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया दिया.

थाने के एमएम हैड कांस्टेबल सतीश कुमार को मृतक की मौत पर शक हुआ. उसके पास कोई आईडेंटी कार्ड या मोबाइल भी नहीं था. सतीश कुमार ने मॉर्च्युरी पहुंचकर शव को अच्छे से देखा. सतीश कुमार ने बताया कि उसे शक होने से घटना स्थल पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखें. 

यहां एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस के बाहर कैमरा लगा था. लेकिन उनका तार हटाए हुए थे. जिससे देखकर लग रहा था ये कैमरे के तार पहले से हटाए हुए नहीं हैं. वे डीवीआर को लेकर थाने पहुंचे तो सामने आया कि अज्ञात व्यक्ति की मौत बस के पीछे के पहियों के चढ़ने से हुई हे. जिसे चालक आगे-पीछे करने उसके उपर चढ़ा रहा है. आसपास कुछ लोग भी हैं, उन्होने सूचना पुलिस को देने के बजाय एम्बूलेंस को सूचना दी और अस्पताल पहुंचाया.

सीसीटीवी कैमरे में फूटेज कैद होने के बाद डीएसपी तेज पाठके के निर्देशन में पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई. पुलिस ने हादसे के आसपास लोगों से जानकारी ली, तो सामने आया कि मृतक रामकिशोर किराए के मकान में साथियों के संग रहता था. वो शराब भी पीने का आदी बताया जा रहा है. 

लोगों ने पुलिस को बताया कि मौत से पहले ठेकेदार शशी कुमार और मृतक के बीच ड्यूटी नहीं जाने को लेकर झगड़ा भी हुआ था. जांच की प्राथमिक जांच में मालूम चला कि मृतक ऑटोनियम कंपनी में काम करता था.जो वाहनों के पार्ट्स बनाने का काम करती है.पुलिस कंपनी भी पहुंची और मृतक का एड्रेस खंगालने का प्रयास कर रही है. ताकि मृतक के परिजनों को सूचित किया जा सके.

यह भी पढ़ें:Jodhpur News: छात्रा के साथ प्रोफेसर क्लास में करता था छेड़छाड़, बोलता था- मैं फादर हूं तुम्हारा!

Trending news