Jaipur News: विभागीय कार्यों की गुणवत्ता के लिए अधिकारी अपने आस पास सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करें- सचिव पंचायती राज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1614167

Jaipur News: विभागीय कार्यों की गुणवत्ता के लिए अधिकारी अपने आस पास सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करें- सचिव पंचायती राज

Jaipur News: जीवन में सीखना एक नियमित प्रक्रिया है लेकिन जब अपने से नीचे के अधिकारियों को सिखाने के लिए सीखना हो तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित चार दिवसीय प्रषिक्षक प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन पर विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही.

Jaipur News: विभागीय कार्यों की गुणवत्ता के लिए अधिकारी अपने आस पास सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करें- सचिव पंचायती राज

Jaipur News: इंदिरा गांधी पंचायती राज ( Indira gandhi Panchayti raj) एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित चार दिवसीय प्रषिक्षक प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन पर विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ( Naveen jain ) ने कहा कि जीवन में सीखना एक नियमित प्रक्रिया है लेकिन जब अपने से नीचे के अधिकारियों को सिखाने के लिए सीखना हो तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा सीखी और समझी हुई बातें तभी अन्य अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ सिखाई जा सकेंगी जब उन्होंने पूरे मनोयोग से इन विषयों को समझा, सीखा और जाना हो.

उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाले प्रशिक्षणों में यह जानकारी नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ प्रदान कर विभागीय कामकाज में और सुगमता लाने में सहायक सिद्ध होंगे. जैन ने कई सरल एवं रोचक उदाहरणों के साथ प्रतिभागियों को अपने आस-पास, कार्यालय में, अपने अधीनस्थों के साथ एवं जीवन में सकारात्मकता बनाए रखने के गुर बताए.

उन्होंने राजकीय कार्यों में गुणवत्ता बढाने के लिए कार्यों एवं नवाचारों के लिए पहल करने, अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप लोकहित में अन्य कार्य करने, अनावष्यक प्रतिस्पर्धा से बचने, अच्छे कार्य के लिए अधीनस्थों की सराहना कर प्रोत्साहित करने, स्वयं को नकारात्मक विचारों को दूर रखने का महत्व बताया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 16 मार्च तक आयोजित की गई
नव नियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रषिक्षण कार्यक्रमों के लिए 13 से 16 मार्च तक आयोजित प्रशिक्षक प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से 8 से 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी, तकनीकी अधिकारी एवं लेखा अधिकारी शामिल हुए. समापन सत्र से पहले ई-पंचायत पोर्टल, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल, निर्माण कार्य, ग्रामीण कार्य निर्देषिका बीएसआर, तकनीकी स्वीकृति, प्रषासनिक स्वीकृति, उपयोगिता प्रमाण पत्र सम्बन्घी सत्र हुए.

Trending news