jaipur: अपराध पर रोक लगान को पुलिस कमिश्नर ने 93 पुलिस निरीक्षकों का कर दिया तबादला
Advertisement

jaipur: अपराध पर रोक लगान को पुलिस कमिश्नर ने 93 पुलिस निरीक्षकों का कर दिया तबादला

jaipur News :पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कमिश्नरेट के 93 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं, इसमें 45 थानों के एसएचओ और DST और CST प्रभारी भी बदल दिए गए हैं. सात पुलिस निरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया है. 

jaipur: अपराध पर रोक लगान को पुलिस कमिश्नर ने 93 पुलिस निरीक्षकों का कर दिया तबादला

jaipur: पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने रविवार एक आदेश जारी कर कमिश्नरेट के 93 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं, इसमें 45 थानों के एसएचओ और DST और CST प्रभारी भी बदल दिए गए हैं. वहीं, सात पुलिस निरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया है. लाइन में बैठे आठ निरीक्षकों को थानों में पोस्टिंग दी गई है. शहर के 23 थानों में कोई बदलाव नहीं किया गया. पुलिस लाइन में कौन-कौन पहुंचे और किन पुलिस निरीक्षकों के थानो में बदलाव किया गया ये इस तरह है.

यह भी पढ़ेंः कहानी रंगा-बिल्ला की, जिनके कांड से नाराज लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी पर बरसाए पत्थर

महावीर सिंह रिर्जव पुलिस लाइन, शीशराम मीणा, रिर्जव पुलिस लाइन, अरूण पूनियां,रिर्जव पुलिस लाइन, नरेश कुमार,रिर्जव पुलिस लाइन, रामकिशन विश्नाेई,रिर्जव पुलिस लाइन, जयसिंह बसेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, बनवारी लाल मीणा,रिर्जव पुलिस लाइन तबादला किया गया है.

इन पुलिस निरीक्षकों को थानों की कमान
चन्द्रप्रकाश-विशेष अपराध एंव साइबर थाना, रान सिंह, माणक चौ, रामफूल मीणा,सुभाष चौक, लखन खटाना, रामगंज, भगवान सहाय मीणा,गलता गेट, नंनलाल जाट,आमेर, राजवीर सिंह,ब्रहमपुरी, ओमप्रकाश विश्नोई,कोतवाली, विनोद कुमार,संजय सर्किल, शैफाली सांखला,महिला थाना, उत्तर, अनिल कुमार मूंड,ज्योति नगर, सरोज धायल,महेश नगर, धीरेन्द्र सिंह,श्याम नगर, नेमीचंद, शिप्रापथ, जयप्रकाश पूनिया, मुहाना, भूरीसिंह, चाकसू, मांगीलाल विश्नोई-शिवदासपुरा, महेन्द्र सिंह-सांगानेर, सतीष चंद- मालपुरा गेट, हरिसिंह दूधवाल- मालवीय नगर, सुरेन्द्र सैनी- जवाहर सर्किल, देवेन्द्र जाखड- बजाज नगर, यशवंत सिंह- बस्सी, नरेश कुमार- तूंगा, मुकेश खारडिया- कानोता, सुरेन्द्र यादव- गांधी नगर, राजपाल सिंह- मोतीडूंगरी, सज्जन सिंह कविया- आदर्श नगर, अब्दुल वहीद-ट्रांसपोर्ट नगर, दिगपाल सिंह-एयरपोर्ट, मुकेश कुमार- एसएमएस, रायसल सिंह- सदर, पृथ्वीपाल सिंह- बनीपार्क, जयमल सिंह- सिन्धी कैम्प, शिवनारायण- वैशाली नगर, गुंजन सोनी- चित्रकूट, लिखमाराम- करणी- विहार, शिवदयाल- बगरू, श्रीमोहन मीणा- भांकरोटा, भूपेन्द्र सिंह को नया थाना बिन्दायका, विक्रांत शर्मा-चौंमू, हरिपाल सिंह- हरमाडा, हवा सिंह- मुरलीपुर, हीरालाल सैनी- करधनी- रवीन्द्र प्रताप सिंह- कालवाड की कमान संभाली.

यह भी पढ़ेंः गजब की कला: उड़ीसा का एक ऐसा कलाकार, जिसने ओड़िसी नृत्य करते-करते बना डाली पेंटिंग

इधर, दिलीप सिंह, पन्नालाल जांगिड और राधारमण गुप्ता को कमिश्नरेट स्पेशल टीम में लिया गया है. मोहम्मद शफीक खान को DST नॉर्थ प्रभारी, सुरेन्द्र सिंह जाट को DST साउथ प्रभारी, गयासुद्वीन को DST वेस्ट प्रभारी और विष्णु कुमार खत्री को DST पूर्व प्रभारी लगाया गया है. बहरहाल देखना होगा कि जयपुर पुलिस महकमे में किये गये इस बदलाव के बाद अपराधियों पर किस हद तक अंकुश लगाया जा सकेगा.

Trending news