Jaipur News: राजस्थान के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है. डिस्कॉम चेयरमैन भानु प्रकाश एटरू ने सभी उपभोक्ताओं को 24 घंटे में नया बिजली कनेक्शन देने का आदेश जारी किया है. साथ रूफटॉप सोलर के उपभोक्ताओं की ओर से सरप्लस बिजली डिस्कॉम को देने पर दरों में बढ़ोत्तरी की है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश में अब आम घरेलू उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली कनेक्शन मिल सकेगा. अब उन्हें बिजली के नए कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. दरअसल, सरकार ने आदेश जारी कर घरेलू उपभोक्ताओं 24 घंटे में नए कनेक्शन देने के निर्देश दिए हैं. डिस्कॉम चेयरमैन भानु प्रकाश एटरू ने सभी डिस्कॉम एमडी को सख्ती से इसकी पालना के निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब सभी अभियंताओं को 24 घंटे में बिजली कनेक्शन देना होगा.
घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा नया बिजली कनेक्शन
जानकारी के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे में नया बिजली कनेक्शन देने का आदेश दिल्ली में हुई आरपीएम की मीटिंग के बाद जारी किया गया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को दिल्ली में आरपीएम की बैठक हुई थी. इसके बाद डिस्कॉम चेयरमैन ने बैठक कर इनकी समीक्षा की थी. इसके बाद गुरुवार को घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे में बिजली कनेक्शन देने के आदेश जारी किए गए हैं.
#jaipur बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर
24 घंटे में जारी होंगे बिजली के कनेक्शन, डिस्कॉम चेयरमैन भानू प्रकाश एटरू ने जारी किया आदेश, सभी अभियंताओं को सख्ती से आदेश की करनी होगी पालना@Bharat_Raj_123 #rajasthannews #RajasthanWithZee #NewsUpdate
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 1, 2024
सरप्लस बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी
सरकार ने रूफटॉप सोलर के उपभोक्ताओं की ओर से सरप्लस बिजली डिस्कॉम को देने पर दरों में बढ़ोत्तरी की है. इसके साथ ही सोलर की नेट बिलिंग की रेट भी फिक्स कर दी है. अब नेट बिलिंग पर उन्हें 3.04 रुपए प्रति यूनिट के मिलेंगे. वहीं, नेट मीटरिंग में सरप्लस बिजली पर 54 पैसे की बढ़ोतरी की है. अब डिस्कॉम 2.71 रुपये प्रति यूनिट में उपभोक्ता से सरप्लस बिजली खरीदेगा, जबकि पहले 2.17 रुपए प्रति यूनिट में सरप्लस बिजली खरीदी जा रही थी. बिजली कंपनियों ने RERC के निर्देश के क्रियान्वयन में ये आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- विद्युत विभाग ने की तैयारियां शुरू, व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे टेक्नीशियन