Jaipur News: श्री पंचखण्ड पीठ ने 400 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा करते हुए, अब जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेन्द्र महाराज ने आज गुरु पुष्य नक्षत्र से इस अभियान की शुरुआत करने का संकेत दिया.
Trending Photos
Jaipur News: श्री पंचखण्ड पीठ ने 400 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा करते हुए, अब जब अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो उसके दर्शन को व्यापक रूप से प्रमोट करने के लिए 'चलो अयोध्या' अभियान का आयोजन किया जा रहा है. पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेन्द्र महाराज ने आज गुरु पुष्य नक्षत्र से इस अभियान की शुरुआत करने का संकेत दिया है.
यह भी पढ़ें: Bhajanlal Cabinet: राजस्थान में शनिवार दोपहर 3:30 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार! CM भजनलाल जाएंगे दिल्ली
इस अभियान में सभी से आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी, 2024 को अपने घर और प्रतिष्ठान में दीप प्रज्जवलन करें और अपने गाँव-नगर में दीपोत्सव मनाएं. 25 जनवरी, 2024 से अयोध्या धाम की यात्रा करें.
25 जनवरी को पावनधाम विराटनगर से बसों के जरिए आसपास के श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या की यात्रा की जाएगी. इसके साथ ही जयपुर मंडल, सत्ताईसा मंडल, पैत्तालिसा मंडल, सीकर मंडल के संत महन्त धर्माचार्य भी अपने-अपने क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जाएंगे.
बता दें कि राममंदिर का निर्माण अभी भी जारी है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी इसका कार्य जारी रहेगा, इसलिए वहां दर्शन करने जाने वालों का क्रम भी लगतार बना रहेगा. श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन के पूर्व नेतृत्वकर्ता एवं श्रीराम मंदिर के सपने के दृष्टा परमपूज्य आचार्य स्वामी धर्मेंद्र महाराज ने 1981 से 2018 तक हजारों सभाएं आयोजित कीं, दो दर्जन मुकदमे दर्ज कराए, 7 बार जेल गए, कठोर अनशन किया, और पूरे भारत में जन जागरूकता अभियानों की अनगिनत यात्राएं कीं.
यह भी पढ़ें:
दौसा में बढ़ा भू माफियाओं का आतंक, घर में घुसकर की मारपीट; एक महिला की मौत
RSS के गढ़ में Sachin Pilot का बड़ा दावा, कांग्रेस के भविष्य के लिए कही ये बड़ी बात