Jaisalmer: जैसलमेर के बाल कल्याण समिति परिसर में बने पालना गृह में एक नवजात बच्ची मिली है. बच्ची स्वस्थ है और बच्ची का नाम शिशु गृह के स्टाफ ने दीया कुमारी रखा है.
Trending Photos
Jaisalmer: जैसलमेर के बाल कल्याण समिति परिसर में बने पालना गृह में एक नवजात बच्ची मिली है. बच्ची स्वस्थ है और बच्ची का नाम शिशु गृह के स्टाफ ने दीया कुमारी रखा है. बता दें कि बीती रात पालना गृह में सायरन बजने पर सरकारी शिशु गृह के स्टाफ ने मासूम को संरक्षण में लिया और बच्ची का मेडिकल सहित अन्य जांच करवाने की तैयारी की.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 'हर घर नल से जल' के सपने को साकार करने के लिए सीएम भजनलाल ने ली बैठक, PM से किया ये आग्रह
बता दें कि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि, गुरुवार शाम को बाल कल्याण समिति के परिसर में बने पालना गृह में सायरन बजने पर शिशु गृह स्टाफ को पालने में नवजात बच्ची मिली.
नवजात बच्ची को शिशु गृह के स्टाफ ने अपने संरक्षण में लेकर पुलिस को इन्फॉर्म किया. हालांकि बच्ची स्वस्थ है, लेकिन उसका मेडिकल आदि करवाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, बच्ची को शिशु गृह के संरक्षण में ले लिया है और शिशु गृह की केयर टेकर उसकी देखभाल कर रही है.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि, सरकार की पालना गृह नामक योजना से मासूम को अब कोई मरने के लिए नहीं फेंकता है. उनकी पहचान भी छिपाई जाती है. इससे मासूम बच्चों को जिंदगी मिलती है. इसी के साथ ही शिशु गृह में मासूमों की बेहतरीन तरीके से देखभाल के साथ निस्संतान दम्पति को गोद लेने के लिए बच्चे भी मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि करीब 1 महीना पहले भी जवाहिर हॉस्पिटल के पालना गृह में कोई नवजात बच्चे को छोड़कर गया था. वो बच्चा भी हमारे शिशु गृह के संरक्षण में पल रहा है.
ये भी पढ़ें- चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल