जालोर में छात्र की मौत का मामला, दो मंत्रियों के दखल के बाद राविवि गेट पर चल रहा धरना समाप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306852

जालोर में छात्र की मौत का मामला, दो मंत्रियों के दखल के बाद राविवि गेट पर चल रहा धरना समाप्त

जालोर में 8 साल के बच्चे की प्रिंसिपल की पिटाई के बाद हुई मौत के विरोध में पिछले 4 दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर चला आ रहा धरना आखिरकार समझाइश के बाद समाप्त हो गया.राविवि गेट पर आज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पहुंचकर छात्रों से समझाइश की साथ ही सरकार

जालोर में छात्र की मौत का मामला, दो मंत्रियों के दखल के बाद राविवि गेट पर चल रहा धरना समाप्त

Jaipur: जालोर में 8 साल के बच्चे की प्रिंसिपल की पिटाई के बाद हुई मौत के विरोध में पिछले 4 दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर चला आ रहा धरना आखिरकार समझाइश के बाद समाप्त हो गया.राविवि गेट पर आज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री मुरारी लाल मीणा ने पहुंचकर छात्रों से समझाइश की साथ ही सरकार द्वारा मृतक परिवार को दी जा रही आर्थिक सहायता और अन्य सहायता को लेकर जानकारी दी, जिसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त करने का फैसला लिया.इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने आमरण अनशन पर बैठे छात्र नेता रोशन मुंडोतिया का ज्यूस पिलाकर अनशन भी तुड़वाया.

गौरतलब है की घटना के विरोध में पिछले 4 दिनों से राविवि के एक मुख्य गेट को बंद करके गेट पर धरना दिया जा रहा था.इसके साथ ही 5 सूत्री मांगों को लेकर एक छात्र नेता रोशन मुंडोतिया द्वारा आमरण अनशन भी किया जा रहा था.

सरकार मामले को लेकर गंभीर- मंत्री
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि "घटना को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ ही अन्य सहायता की सरकार घोषणा कर चुकी है.राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी धरना दिया जा रहा था.ये वो युवा शक्ति है जो हर जगह आवाज को बुलंद करती है. इन लोगों से समझाइश की है और हमारी बात मानते हुए इन्होंने धरना समाप्त करने का फैसला भी लिया है."

स्कूल के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

वहीं, राविवि के पूर्व छात्र संघ महासचिव नरसी किराड़ ने बताया कि "स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग पर सहमति बन चुकी है.साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना घटित ना हो इसको लेकर भी आश्वासन दिया गया है.जिसके बाद हमने हमारा धरना समाप्त करने का फैसला लिया है."

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news