देर रात को इस संदर्भ में डॉ. गुर्जर ने आदेश जारी किए हैं. वहीं, जिला कलेक्टर यूडी खान ने भी मामले की अब तक की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.
Trending Photos
Jhunjhunu: ज़ी राजस्थान न्यूज (ZEE Rajasthan News) की खबर का बड़ा असर हुआ है. एक महिला को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डबल डोज मामले में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर (Chhotelal Gurjar) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित एएनएम को एपीओ कर दिया है.
यह भी पढ़ें- फोन पर बात करते करते लगा दी Corona Vaccine की डबल डोज, आई अंधेरी और पसीना
देर रात को इस संदर्भ में डॉ. गुर्जर ने आदेश जारी किए हैं. वहीं, जिला कलेक्टर यूडी खान ने भी मामले की अब तक की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा खबर प्रसारित होने के बाद सीएमएचओ के निर्देश पर आरसीएचओ डॉ. दयानंदसिंह भी बीडीके अस्पताल (BDK Hospital) में भर्ती महिला मायादेवी से मिलने के लिए पहुंचे हैं.
डॉ. गुर्जर ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र हमीरवास की एएनएम सरिता द्वारा दूसरा डोज लगाने की बात सामने आई, जिसके बाद सीएमएचओ ने एएनएम सरिता को एपीओ कर दिया. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम में लगे स्टाफ को विशेष सावधानी के लिए निर्देशित कर पाबंद किया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
आरसीएचसो डॉ. दयानंद सिंह ने ली जानकारी
सीएमएचओ ने बताया कि दो डोज लगने वाली महिला बीडीके अस्पताल में स्वस्थ हैं. उसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं. आरसीएचसो डॉ. दयानंद सिंह ने अस्पताल पहुंच कर महिला से बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बता दें कि हमने कल खबर प्रसारित की थी कि बाकरा निवासी मायादेवी को 3 जुलाई को मोबाइल पर बातों में मशगूल एएनएम ने महज 30 सेकंड के दरमियान कोरोना वैक्सीनेशन की दो डोज लगा दी थी. कल ही इस महिला की तबियत बिगड़ गई थी, जिसे बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया था. खबर प्रसारित होने के बाद जिला कलेक्टर और सीएमएचओ एक्शन मोड में आ गए और उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है.
Reporter- Sandeep Kedia