Jhunjhunu: 19 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, 4 लाख से ज्यादा राशि जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan988510

Jhunjhunu: 19 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, 4 लाख से ज्यादा राशि जब्त

झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के सूरजगढ़ थाना इलाके के फरट गांव में मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम ने सूरजगढ़ थाने की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों (Gamblers) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटी रकम जब्त की है. 

खेत में पेड़ के नीचे टैंट लगाकर खेल रहे थे जुआ.

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के सूरजगढ़ थाना इलाके के फरट गांव में मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम ने सूरजगढ़ थाने की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों (Gamblers) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटी रकम जब्त की है. डीएसटी इंचार्ज रणजीत कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फरट गांव में खेतों के बीच जोहड़ में जुआ खेल रहे जुआरियों की सूचना मिली. जिस पर टीम ने घेराबंदी कर मौके से 19 जनों को गिरफ्तार किया. 

वहीं, उनके कब्जे से चार लाख 68 हजार रुपए बरामद किए. साथ ही छह वाहन भी जब्त किए गए हैं. डीएसटी टीम जब मौके पर गई तो वो भी एक बार देखते ही रह गई. पेड़ के नीचे टैंट लगाकर जुआ खेला जा रहा था. पकड़े गए आरोपी ना केवल सूरजगढ़, पिलानी व गुढ़ा के हैं. बल्कि सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के भी रहने वाले हैं. 

यह भी पढ़े- Jaipur: जादुई उछाल पर शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों का भी मिल रहा है बेहतर रिस्पांस

इंचार्ज रणजीतकुमार (Jhunjhunu Police) ने बताया कि पिलानी के सूरजकुमार, कृष्णकांत, रोहिताश, सीकर के महिपाल, फतेहपुर के पवनकुमार, रविकांत, मुकेशकुमार, सूरजगढ़ कुम्हारों के बास के पास के रामावतार, सूरजगढ़ शहर के शंकरलाल सोनी, झुंझुनूं के मोहम्मद, तौफीक, रामचरण, बाबू, पवनकुमार, दादिया के सुभाष, मंडावा के हनीफ, असलम, भोड़की गुढा के सुभाष, टीटनवाड़ के पूरणसिंह को गिरफ्तार किया गया है. 

कार्रवाई में डीएसटी टीम के शशिकांत का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसके अलावा, प्रदीप डागर, महेंद्रकुमार, विक्रमसिंह, संदीपकुमार, हरिशकुमार, मोहनलाल मीणा, मनजीत, विकासकुमार शामिल रहे.

Report : Sandeep Kedia

Trending news