राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 30 अप्रैल तक जोड़े जा सकेंगे नाम, जल्द करें आवेदन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1166282

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 30 अप्रैल तक जोड़े जा सकेंगे नाम, जल्द करें आवेदन

यदि आपने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं जुडवाया है तो जल्द ही ई-मित्र कियोस्क पर पहुंचकर नाम जुड़वा लीजिए. तीन दिन बाद एनएफएसए पोर्टल बंद हो जाएगा.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना

Jaipur: यदि आपने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं जुडवाया है तो जल्द ही ई-मित्र कियोस्क पर पहुंचकर नाम जुड़वा लीजिए. तीन दिन बाद एनएफएसए पोर्टल बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसियों पर BJP ने खड़े किए सवाल, कही ये बड़ी बात

आवेदन के लिए 3 दिन
खाद्य सचिव आशुतोष एटी पेंडणेकर ने बताया की 4 अप्रैल से से राज्य में खाद्य सुरक्षा सूची में उपलब्ध स्लॉट को भरने के लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने हेतु पोर्टल खोला गया है. यह पोर्टल 30 अप्रैल को मध्यरात्रि के बाद दोबारा आगामी आदेश तक बंद हो जायेगा. खाद्य सचिव ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2 अक्टूबर 2013 से लागू किया गया था.

अधिनियम के प्रावधानों के तहत पात्र परिवारों का चयन राज्य द्वारा किया जाता है. राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अधिसूचित मापदण्डों के अनुरूप पात्र परिवारों का चयन 32 समावेशन श्रेणियों और 7 निष्कासन श्रेणियों के मापदण्डों के आधार पर अपीलीय प्रक्रिया द्वारा किया जाता है.

 

Trending news