Gold Price Update: खरीदारों की चमकी किस्मत, पिंकसिटी में सोने-चांदी की कीमतें हुईं धड़ाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1058419

Gold Price Update: खरीदारों की चमकी किस्मत, पिंकसिटी में सोने-चांदी की कीमतें हुईं धड़ाम

बुधवार को सोने और चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज किया गया. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोने की कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: देशभर में ज्वैलरी (Jewelery) के लिए फेमस जयपुर के सराफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी (gold silver price) की चमक भले ही फीकी रही पर खरीदारों की किस्मत चमक गई. बुधवार को सोने और चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज किया गया. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोने की कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमतों में 150 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखी गई. 

सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखी गई. अंतराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों के कमजोर रूख ने घरेलू बाजार (domestic market) में भी मंदा कर दिया. हालांकि औद्योगिक मांग के साथ घरेलू खरीद भी अवकाश के माहौल के चलते सुस्त दिखी. जयपुर सराफा बाजार में कीमतों के गिरने के साथ ही 14 कैरेट सोना 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. वहीं चांदी 63,700 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड करती रही. 

यह भी पढें: Airport पर महिला यात्री ने अंडरगारमेंट में छुपा रखा था 38 लाख का सोना, ऐसे पकड़ी गई

 

यहां जानिए सोने-चांदी के ताजा भाव
- सोना 24 कैरेट 49,350 रुपये प्रति 10 ग्राम.

- सोना जेवराती 47,100 रुपए प्रति 10 ग्राम. 

-सोना 18 कैरेट 39,000 रुपये प्रति दस ग्राम. 

- सोना 14 करैट 31,000 रुपये प्रति दस ग्राम. 

- चांदी रिफाइन 63,700 रुपए प्रति किलो.  

Trending news