अंडरगारमेंट में 38 लाख का सोना छुपाकर शारजहां से आई महिला, ऐसे पकड़ी गई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1058372

अंडरगारमेंट में 38 लाख का सोना छुपाकर शारजहां से आई महिला, ऐसे पकड़ी गई

जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) में बुधवार को एक महिला तस्कर (female gold smuggler) को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. महिला ने अडरगारमेंट (Undergarments) में 38 लाख का सोना छुपा रखा था. महिला तस्कर शरजहां (sharjah) से आई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) में बुधवार को एक महिला तस्कर (female gold smuggler) को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. महिला ने अडरगारमेंट (Undergarments) में 38 लाख का सोना छुपा रखा था. महिला तस्कर शरजहां (sharjah) से आई थी. ध्यान देने वाली बात है कि कस्टम विभाग की सजगता से पिछले एक महीने में न सिर्फ सोना बल्कि मादक द्रव्यों (narcotics) की तस्करी भी पकड़ी गई है. 

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कस्टम विभाग (customs department) ने बुधवार को दिल्ली निवासी एक महिला यात्री को पकड़ा. महिला की शारजहां से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते समय जांच की गई. इस दौरान महिला के पास से 700 ग्राम सोना पकड़ लिया गया. सोने की कीमत 38 लाख रुपए के करीब आंकी गई है. 

यह भी पढ़ें: Jaipur: एक के बाद एक हुए धमाकों से थर्राई राजधानी, बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री जली

कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक आयुक्त भारत भूषण अटल द्वारा किया गया. जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात भारत भूषण अटल ने बताया कि पकड़ी गई महिला यात्री ने अपने अंडरगारमेंट में कपड़े की थैली के अंदर दो पाउच में सोना छुपा रखा था. फिलहाल विभाग ने यात्री को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है. 

महिला के हाव-भाव देख हुई आशंका
इंटेलीजेंस विंग को महिला यात्री के हावभाव संदिग्ध लगे. इसके आधार पर महिला की जांच की गई. महिला ने अपने अंडर गारमेंट में तस्करी का सोना छुपाया हुआ था. कस्टम विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद दिसंबर माह में सोना तस्करी का यह चौथा मामला पकड़ा गया है. दिसंबर में एक हीरोइन तस्करी का मामला भी पकड़ में आया था. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: बारिश के बाद जम रहा है रेगिस्तान, जानिए अपने जिले का हाल

अंतराष्ट्रीय स्तर पर बैठे सरगनाओं तक विभाग नहीं पहुंच पा रहा है, वहीं घरेलू स्तर पर सोना मंगवाने वाले भी सलाखों के पीछे नहीं पहुंच पा रहे है. इसके चलते तस्करी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. 

Trending news