Churu News: चूरू जिले में भालेरी थाना क्षेत्र के गांव करणीसर बस स्टैंड पर आज सुबह दो कारों की टक्कर हो गई. हादसे में एक कार में सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि दोनों कार में सवार करीब पांच जने घायल हो गए.
Trending Photos
Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में भालेरी थाना क्षेत्र के गांव करणीसर बस स्टैंड पर आज सुबह दो कारों की टक्कर हो गई. हादसे में एक कार में सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि दोनों कार में सवार करीब पांच जने घायल हो गए. सभी घायलों को सोमासी टोल की एंबुलेंस से चूरू की राजकीय डीबी अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में दिखने लगा कड़ाके की सर्दी का असर, कोहरे के साथ...
राजकीय डीबी अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने एक ऑल्टो कार में सवार 22 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों कार में सवार करीब पांच जन घायल हो गए. जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है. अस्पताल में बोलेरो में सवार घायलों ने बताया कि वह धोलिया गांव से डूंगरगढ़ के पास किसी का रिश्ता करने जा रहे थे.
तभी करणीसर बस स्टैंड पर बोलेरो कार की ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑल्टो सवार रामपुरा पट्टा झारिया निवासी 22 वर्षीय गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑल्टो में सवार भवानी सिंह घायल हो गया. वहीं सामने बोलेरो गाड़ी में सवार धोलिया राजगढ़ निवासी बोलेरो ड्राइवर 37 वर्षीय गिरवर सिंह, 70 वर्षीय शांति देवी, 42 वर्षीय बाल सिंह व भगवान सिंह घायल हो गए.
बोलेरो में सवार दो महिलाएं बाबू देवी व राजू देवी को कोई चोट नहीं आई. हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चैकी से कांस्टेबल दयाराम शर्मा पहुंचे. जिन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. जहां शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी.