कोटपुतली: दोनों पैरों से दिव्यांग रतन कुमार ने एयर राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1482227

कोटपुतली: दोनों पैरों से दिव्यांग रतन कुमार ने एयर राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल

रतन ने अजमेर में करणी स्पोट्र्स शुटिंग एंड एडवेंचर एकेडमी द्वारा आयोजित 7वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप -2021 प्रतियोगिता में भाग लेते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया. 

कोटपुतली: दोनों पैरों से दिव्यांग रतन कुमार ने एयर राइफल निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल

Kotputli, Jaipur News: कहते हैं इंसान को जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि हौंसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती को उसके सामने झुकना ही पड़ता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोटपुतली क्षेत्र के ग्राम देवता निवासी दिव्यांग खिलाड़ी रतन कुमार महरानियां ने जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, लगन व कभी हार ना मानने वाले जज्बे के चलते सफलता को अपने पास आने पर मजबूर कर दिया. 

रतन ने विगत 27 से 31 दिसंबर तक अजमेर में करणी स्पोट्र्स शुटिंग एंड एडवेंचर एकेडमी द्वारा आयोजित 7वीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप -2021 प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 10 मीटर एयर राईफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पर निशाना साधते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया. 

कलेक्टर कार्यलाय में किया समानित
रतन की इसी उपलब्धि पर विगत 03 दिसंबर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें उत्कृष्ठ कार्य व अनुकरणीय उपलब्धि पर कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अरविंद कुमार सैनी द्वारा प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जिला स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया. 

27 वर्षिय रतन कुमार के पिता बहादुर मल का निधन हो चुका है, जबकि उनकी माताजी गिंदोड़ी देवी एक नरेगा मजदूर है. मजदूरी करके परिवार का लालन-पोषण करती है. रतन जन्म के 6 माह बाद ही पोलियो से ग्रसित हो गया था, जिसके चलते वे 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग होकर दोनों पैरों से लाचार हैं. इसके बावजूद भी संसाधनों के अभाव में भी रतन ने कठोर परिश्रम से एम ए व बीएसटी की पढ़ाई की. 

वर्तमान में जयपुर रहकर खेलों एवं अध्यापक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. रतन की उपलब्धि ना केवल दिव्यांग, बल्कि सभी क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा देने वाली है. रतन के गोल्ड मैडल जितने पर ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने खुशी जताई. 

Reporter- Amit Yadav 

Trending news