kotputli News: चुनावी सभा में भिड़े MLA बलजीत यादव और कांग्रेस नेता संजय यादव के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे ;वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1923004

kotputli News: चुनावी सभा में भिड़े MLA बलजीत यादव और कांग्रेस नेता संजय यादव के समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे ;वीडियो वायरल

kotputli News:  राजस्थान में  जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है.टिकट को लेकर या उनके  नेताओं के जरिए किए गए  विकास कार्यों को लेकर उलझते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कोटपुतली का है.

kotputli news

kotputli News:  राजस्थान में  जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे- वैसे नेताओं के कार्यकर्ता भी आपस में टिकट को लेकर या उनके  नेताओं के जरिए किए गए  विकास कार्यों को लेकर उलझते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोटपूतली-बहरोड जिले के बहरोड विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है. जिसका एक  वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकी, वायरल हो रहे वीडियो की  Zee media पुष्टि नहीं करता है. 

यह भी पढ़ें-  Kotputli News: दोस्त ने दोस्त का रेता गला, लहूलुहान कर छोड़ा सड़क पर

बताया जा रहा है एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान हो रही चुनावी चर्चा में शामिल बहरोड़ विधायक बलजीत यादव (गहलोत सरकार में समर्थित विधायक हैं) . वहीं से कांग्रेसी नेता संजय यादव के समर्थक पहुंचे थे. जहां उनकी आपस में किसी बात को लेकर पहले तो कहसुनी हुई फिर यही कहासुनी बढ़कर लात घूंसो तक आ गई. जिसके बाद दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ता ने चुनावी मैदान को अखाड़ा बना दिया. जिसे देखकर हर कोई दंग था.

मामला बढ़ता हुआ देख लोगों ने  बढ़ी मुश्किल से बीच बचाव कर कर मामले को तो शांत करवाया लेकिन, मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया और दोनों ही पक्षों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने की बात सामने आई.

यह मामला 15 अक्टूबर की शाम को चुनावी चर्चा के दौरान हुआ बताया जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह के मामले से जनता पर क्या असर पड़ेगा ये इन कार्यकर्ताओं को समझना पड़ेगा, क्योंकि इस वक्त चुनावी रणभेरी बज चुकी है. और जनता अपने उम्मीदवारों को बड़ी बारीकी से देख रही है. 

यह भी पढ़ें- 

 Dausa News: सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कांग्रेस वर्कर्स को लेकर कही यह बड़ी बात

Rajasthan Election: BJP की दीया कुमारी के सामने कौन होगा कांग्रेस का 'मिस्टर D', समझिए क्या है मामला

Trending news