Kotputli: खुद के विदाई समारोह में इतनी खुशी कि जमकर झूमी SP रंजीता शर्मा, बैंड-बाजे की धुन पर जमकर किया डांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2120235

Kotputli: खुद के विदाई समारोह में इतनी खुशी कि जमकर झूमी SP रंजीता शर्मा, बैंड-बाजे की धुन पर जमकर किया डांस

Kotputli News: कोटपूतली के जिला पुलिस लाइन पर आज कोटपूतली पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का विदाई समारोह का आयोजन कर एसपी रंजीता शर्मा को विदाई दी गई.  इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ साथ खुद SP साहिबा रंजीता शर्मा ने भी बैंड-बाजे की धुन पर जमकर डांस किया.

 SP Ranjeeta Sharma

Kotputli News: कोटपूतली के जिला पुलिस लाइन पर आज कोटपूतली पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का विदाई समारोह का आयोजन कर एसपी रंजीता शर्मा को विदाई दी गई. समारोह में पुलिस परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता व साफा पहना कर समान के रूप मे तलवार भेट कर विदाई दी.

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव से पहले मजबूत होगा राजस्थान का रोड नेटवर्क,रिपेयर होंगे 28 स्टेट हाइवे और 7 ओवरब्रिज

कार्यक्रम में सर्किल के एएसपी, डीएसपी सहित सभी थानों के थानाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे. एसपी रंजीता शर्मा को ओपन जिप्सी में बैठा कर बैंड बाजे के साथ जुलूस यात्रा निकाली गई. SP रंजीता शर्मा का व्यापारी वर्ग व बार एसोसियन सहित शहर के आमजन व कई संघठनों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ साथ खुद SP साहिबा रंजीता शर्मा ने भी बैंड-बाजे की धुन पर जमकर डांस किया.

ये भी पढ़ें- Jaipur News: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कार्रवाई, डॉ.विजय मित्तल को किया एपीओ

वही एसपी रंजीता शर्मा कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि ये मेरा पुलिस अधीक्षक के तौर पर पहला कार्यकाल था जो मेरे लिए यादगार रहेगा. टीमवर्क को बनाते हुए हमने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाएं. साथ में जो भी अधिकारी कर्मचारी है वो आमजन से सीधा जुड़े ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का पूरा निदान हो सकें. वही SP कोटपूतली-बहरोड़ रंजीता शर्मा विदाई के दौरान भावुक होती दिखी.

कौन है रंजिता शर्मा

2019 बैच की आईपीएस अधिकारी रंजीता शर्मा ने हैदराबाद स्थित सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी में 72वां दीक्षांत समारोह 2021 में आईपीएस एसोसिएशन का स्वार्ड ऑफ ऑनर पाया था. ऐसा करने वाली देश की पहली महिला आईपीएस थीं. रंजीता शर्मा हरियाणा  के रेवाड़ी जिले के गांव डहीना की रहने वाली हैं. इनका ​जन्‍म 1 नवंबर 1986 को  हुआ था. वर्तमान में आईपीएस रंजीता शर्मा का परिवार दिल्‍ली के पास फरीदाबाद में रहता है.
आईपीएस रंजीता शर्मा के पिता का नाम सतीश कुमार शर्मा और मां सविता शर्मा है, दो भाई भानु प्रताप शर्मा और वीर प्रताप शर्मा हैं जो प्राइवेट जॉब करते हैं. रंजीता अपने गांव से पहली आईपीएस हैं.  इनके मामा के बेटे आदित्य प्रकाश भारद्वाज आईआरएस अधिकारी हैं. कोटपुतली के बाद रंजीता शर्मा अब दौसा की SP का पद संभालेगी.

Reporter: Amit Yadav

ये भी पढ़ें- Jaipur News: आग की लपटों से घिरा अस्पताल, पुलिस ने बचाई 6 गर्भवती महिलाओं की जान

Trending news