महेश झालानी की ओर से पेश इस याचिका में केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव, प्रमुख पशुपालन सचिव और प्रमुख वित्त सचिव सहित प्रमुख गृह सचिव को पक्षकार बनाया गया है.
Trending Photos
Jaipur: गोवंश में फैल रहे लम्पी स्किन वायरस की रोकथाम के लिए संसाधनों की कमी को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है. जनहित याचिका पर अगले सप्ताह के अंत में सुनवाई होगी.
महेश झालानी की ओर से पेश इस याचिका में केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव, प्रमुख पशुपालन सचिव और प्रमुख वित्त सचिव सहित प्रमुख गृह सचिव को पक्षकार बनाया गया है. जनहित याचिका में कहा गया है कि लंपी वायरस की रोकथाम के लिए विभाग के पास न तो पर्याप्त स्टाफ है और ना ही अन्य संसाधन मौजूद हैं.
इसके अलावा कोरोना में जिस तरह लोगों की जान बचाने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाए थे, उसी तरह गाइड लाइन निर्धारित कर भर्तियां की जाए और गौवंश को जानलेवा बीमारी से बचाया जाए.
Reporter- Mahesh Pareek
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
अन्य खबरें पढ़ें-
आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद
Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा