अगर आप भी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं तो हो जाइए सावधान, इस खबर को पढ़कर बदल जाएगा मन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1030319

अगर आप भी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे हैं तो हो जाइए सावधान, इस खबर को पढ़कर बदल जाएगा मन

पुलिस की माने तो यह गिरोह बेहद शातिर होता है. दलाल और ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से गिरोह आपसे संपर्क कर सकता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान में लुटेरी दुल्हनों का इतना आतंक क्यों है. दरअसल राजस्थान (Rajasthan news) में तेजी से लिंग अनुपात में कमी आई है जिसकी वजह से कई बार लड़कों की शादी नहीं हो पाती जल्दी शादी के चक्कर में परिवार दलालों के चक्कर में पड़ जाते है और यहीं दलाल लुटेरी दुल्हन का रैकेट चलाते हैं. आंकड़ों से समझते हैं कि राजस्थान में लिंग अनुपात की कमी. राजस्थान में 1000 लड़कों में 926 लड़कियां हैं. आंकड़े बयां कर रहे हैं कि राजस्थान में लड़कियों की कमी है, शायद इसी वजह से लोग लुटेरी दुल्हन के चक्कर में पड़ रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, युवक कल ही भाई की शादी से लौटा था

पुलिस (Rajasthan police) से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकतर लुटेरी दुल्हन बिहार (Bihar), झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल से होती है. यह लड़कियां गरीब परिवार से होती है इसलिए जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में शादी और लूट करती हैं. लुटेरी दुल्हन गिरोह के मास्टरमाइंड दलाल होते हैं. यही दलाल पीड़ित परिवार से संपर्क करता है. पीड़ित परिवार को बताया जाता है कि जिस लड़की से उनकी शादी हो रही है वह धार्मिक है और परिवार का अच्छे से ख्याल रखेगी. दलाल की चुपड़ी बातों में पीड़ित परिवार आ जाता है और बस वहीं से वह लुटेरी दुल्हन गिरोह का शिकार होना शुरू हो जाता है. शादी की अगली रात को जैसे ही सुबह होती है तो लुटेरी अपने रंग दिखा देती है और घर में रखी ज्वेलरी और अन्य जरूरी सामान लेकर रातों-रात फरार हो जाती है. 

लुटेरी दुल्हन गिरोह को समझने के लिए हम आपको जयपुर के दो पीड़ित से मिलवाते है. इन दोनों की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, कैसे इनके साथ लूट हुई और सामाजिक प्रतिष्ठा खत्म हो गई. जयपुर के मुरलीपुरा निवासी रामदयाल आर्मी से रिटायर है. साल 2021,  20 अप्रैल को उनकी सपना नाम की एक लड़की से शादी हुई थी. शादी की अगली रात लुटेरी दुल्हन उनसे झगड़ा करने लगी और 4-5 लाख की ज्वैलरी लेकर फरार हो गई. पीड़ित कहते हैं कि दलाल के माध्यम से उन्होंने शादी की पूरी बात की. वही हिंदू धर्म के रीति-रिवाज अनुसार ही होटल में शादी की. वहीं, शादी में दुल्हन के परिवार से कोई नहीं आया. उन्होंने आरोप लगाया कि जो परिवार से आए भाई ,चाचा चाची ,मौसा मासी वह सब फर्जी थे.  शादी के बाद से पूरा परिवार भी फरार है. मतलब साफ है दलाल ने परिवार भी फर्जी तरीके से बनाया. उन्होंने कहा कि दलाल श्यामसुंदर के माध्यम से उन्होंने सपना से शादी की थी. फिलहाल पीड़ित रामदयाल ने जयपुर के हरमाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया, जहां पुलिस जांच में जुटी है.

अब आपको दूसरे पीड़ित की कहानी सुनाते हैं. यह घटना किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं है.  9 दिसंबर 2018 को दिनेश वृन्दानी की शादी लुभावना रायसिंघानिया से हुई. दिनेश को नहीं पता था, जिसके साथ उसकी शादी हो रही है वह उसे ऐसे जख्म दे जाएगी, जो जिंदगी भर नहीं भर पाएंगे. करीब 2 साल साथ रहने के बाद लुटेरी दुल्हन लुभावना घर से 10 से 12 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गई. दूल्हे के पिता दीपक वृन्दानी ने इस संबंध में जयपुर के बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया की मीडियेटर के थ्रू उनकी बेटे की शादी लुभावना से हुई थी. लूभावना आगरा की रहने वाली थी. दीपक केंद्र सरकार के अधीन एक इंश्योरेंस कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत है और उनके बेटे का भी अच्छा बिजनेस है. संभवत लुटेरी दुल्हन को उनके परिवार और पैसों के बारे में पूरा पता था, जिसके चलते इस शादी की साजिश रची गई. 2 साल साथ रहने के बाद 22 मई को लुटेरी दुल्हन अचानक घर से भाग गई. आपको याद दिला दें 22 मई यानी लॉकडाउन कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी. एक राज्य से दूसरे राज्य में आना जाना भी मना था लेकिन बावजूद इसके लुटेरी दुल्हन किराए की गाड़ी से घर का सामान समेट कर आगरा भाग गई. वहीं, जब पूरा परिवार कोरोना से पीड़ित था और क्वॉरेंटाइन था. बस इसी क्वॉरेंटाइन और कोरोना का फायदा उठाकर लुटेरी दुल्हन अपने मंसूबों को अंजाम देकर फरार हो गई. घटना के बाद से पीड़ित परिवार सकते में है और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Jhalawar: 4 साल की बच्ची की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या, पड़ोसी महिला ने की वारदात

पुलिस की माने तो यह गिरोह बेहद शातिर होता है. दलाल और ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से गिरोह आपसे संपर्क कर सकता है. किसी रिश्ते में बंधने से पहले एक बार परिवार की पूरी तरह से तस्दीक कर ले. गिरोह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता है. जयपुर पुलिस (Jaipur Police) का कहना है कि झूठे मुकदमे से डरे नहीं ,जरूरत पड़ने पर पुलिस से संपर्क करें. झूठे मुकदमे की पुलिस अच्छे से तफ्तीश करेगी और पीड़ित को न्याय दिलाएगी. 

Trending news